जिन आउटफिट्स में दिखते हैं एक्टर कमाल, उसके पीछे होती है फैशन डिजाइनर की एक पूरी स्क्रिप्ट

फैशन की दुनिया में महिला डिजाइनर्स का अच्छा खासा दखल, नेटवर्थ भी करोड़ों मेंं

 

कोई स्टेज शो हो, फिल्म फेयर अवॉर्ड शो हो या फिर कोई दूसरा बड़ा इवेंट। अक्सर हीरो-हीरोइन्स के आउटफिट लोगों को आकर्षित करते हैं। अक्सर आउटफिट्स को लेकर कसीदे पढ़े जाते हैं। कभी-कभी आलोचना भी होती है। ब्यूटी को और ब्यूटीफुल बनाने में और हैंडसम को वॉव लुक देने में आउटफिट का सबसे महत्वपूर्ण रोल है।

फैशन के दीवाने इन आउटफिट्स को देखकर स्टोर्स पर डिमांड करते हैं। क्या आपको पता है इसके पीछे किसका दिमाग होता है, एक आउटफिट को तैयार करने में कपड़े के अलावा क्या-क्या तैयारी होती है।

तो हम बताते हैं फैशन की दुनिया में कैंची-कपड़ा,इंचीटेप सहित अन्य सामान से यह कमाल दिखाते हैं फैशन डिजाइनर और वर्तमान में महिला डिजाइनर्स ने धूम मचा रखी है। कभी पुरुषों के वर्चस्व वाले इस व्यवसाय में अब महिलाओं का अच्छा-खासा दखल है।

वक्त का बदलाव, नजरिये में परिवर्तन और सोच में सकारात्मकता ने महिलाओं को हर क्षेत्र में मजबूती से कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है। स्मार्टनैस, क्रियेटिविटी, इनोवेटिव आइडियेशन और सेंसिटिवनैस से उपजे डिजायन्स ने फैशन इंडस्ट्री में महिला डिजायनर्स की नेटवर्थ को करोड़ों में पहुंचा दिया है।

नए और उभरते हुए फैशन डिजायनर सोशल मीडिया पर अच्छी खासी प्रसिद्धि पा चुकी इन पांच महिला डिजायनर्स से अपने व्यवसाय को बढ़ाने की प्रेरणा ले सकते हैं। हालांकि, अपने डिजायन्स के दम पर महिला फैशन डिजायनर्स ने पूरी दुनिया में अपना नाम पहुंचा दिया है, लेकिन यह आसान नहीं था। यह सब अचानक या ऐसे ही हासिल नहीं हुआ।

इस फेम को पाने के पीछे सफलता का स्वाद चख चुकी इन महिलाओं की मेहनत, लगन और दृढ़ निश्चय से आगे बढऩे का संकल्प छुपा हुआ है। इंटरनेशनल लेबल पर पहचान बना चुकीं, सोशल मीडिया पर फेमस हो चुकीं और युवा फैशन डिजायनर्स के लिए प्रेरणा बन चुकीं कुछ महिला डिजायनर्स की प्रेरणास्पद कहानी हम लेकर आएं हैं, आप भी जानिए और समझिए कि नेम और फेम कमाने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं इसके लिए सिर्फ मेहनत और सफलता पाने के लिए आत्मविश्वास के साथ ही आगे बढ़ा जा सकता है।

वर्ष 1995 में फैशन इंडस्ट्री में कदम रखने वाली अनीता डोंगरे की नेटवर्थ लगभग एक हजार करोड़ रुपए मानी जा रही है। इस नेटवर्थ के साथ भारत की फैशन डिजायनर्स में अनीता डोंगरे का नाम काफी ऊंचाई पर पहुंच चुका है। विशेष अवसरों पर बॉलीवुड से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक हस्तियां इनके तैयार किए आउटफिट्स में दिख चुकी हैं।

 

छोटी शुरुआत से शिखर तक


कोलकाता निवासी रितु कुमार ने फैशन को भारतीय संस्कृति से जोड़कर एक नया ही रूप प्रदान किया है। कहा जाता है कि उन्होंने सिर्फ 50 हजार रुपए की पूंजी से काम की शुरुआत की थी। वर्तमान में वे करोड़ों की नेटवर्थ के साथ इंटरनेशनल पहचान बना चुकी हैं।

रेड कॉर्पेट और फैशन शोज में इनके आउटफिट की धूम रहती है। जलवा यह है कि ब्रिटेन राजकुमारी प्रिंसेस डायना भी इनकी प्रशंसकों में शामिल थीं। माधुरी दीक्षित नेने, तापसी पन्नू, क्रिति सनोन, ऐश्वर्या राय और दीपिका पादुकोण जैसी हीरोइन्स इनकी क्लाइंट हैं।

 

राजस्थान से अंबानी तक इनका फैशन


अनामिका खन्ना राजस्थान के राजपूताना अंदाज और मारवाड़ की झलकियों के साथ अपने आउटफिट्स से अंबानी फैमिली तक में पहचान बना चुकी हैं।

अपने रॉयल अंदाज के डिजाइन्स से वे बॉलीवुड में भी काफी फेमस हैं। इस अंतर राष्ट्रीय फैशन डिजाइनस की नेथवर्थ लगभग 600 करोड़ रुपए प्रति वर्ष का अनुमान है।

 

बॉलीवुड में इनके कॉस्ट्यूम्स की धूम


नीता लुल्ला फैशन लेबल की फाउंडर नीता लुल्ला ने भारतीय फैशन जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है। बॉलीवुड की 300 से अधिक फिल्मों में इनके डिजायन किए हुए कॉम्ट्यूम्स की धूम रही है। अधिकतर भारतीय फिल्म एक्ट्रेसेस ने इनके डिजायन किए हुए आउटफिट पहनकर अपने ग्लेमर का जलवा बिखेरा है।

फैशन की दुनिया में बड़ा नाम बन चुकी नीता लुल्ला के डिजायन इतने प्रसिद्ध हैं कि फैशन के दीवाने इनके एक्सक्लूसिव क्लोथिंग के लिए मुंह मांगे दाम तक देने को तैयार रहते हैं।

 

मां की अभिनय पर तो बेटी की फैशन पर पकड़


हिंदी फिल्मों की अनेक भूमिकाओं में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली अभिनेत्री नीना गुप्ता और गैंदबाजों की लाइन लैंथ बिगाडऩे वाले क्लास बैट्समैन विव रिचर्डस की बेटी मसाबा मशहूर फेमस डिजायनर के रूप में स्थापित हो चुकी हैं।

दुनिया के दो महान स्टार्स की इस बेटी ने पहले फिल्मों में जाने का सपना देखा था, लेकिन फिर फैशन की ओर मुड़ गई। अपने संघर्ष की बदौलत अब उनके स्टोर्स देश के अनेक शहरों में हैं।

इस युवा फैशन डिजायनर के हुनर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अनेक नामी हस्तियां इनके डिजायन किए हुए आउटफिट को पसंद करती हैं।

 

डिस्क्लेमर:-महिला फैशन डिजायनर्स की स्टोरी इंटरनेट से हासिल की गई है। फोटो इंस्टाग्राम पर मौजूद फैशन डिजायनर्स की पोस्ट से आभार सहित लिए गए हैं। आलेख में दिए गए तथ्यों की वास्तविकता की पुष्टि द ग्रिप न्यूज नहीं करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!