ग्वालियर। शनिवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की टीम ने भितरवार में छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान पांच सिलंडर जब्त किए गए हैं। सहायक आपूर्ति अधिकारी अवधेश पांडेय ने बताया कि घरेलू गैस सिलंडर का दुरुपयोग किए जाने की जानकारी मिली थी। सटीक जानकारी के आधार पर विभाग की टीम भितरवार पहुंची और जैन इलेक्ट्रिकल और गैस रिपेयर सेंटर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पांच सिलंडर और तीन गैस रिफलर मिले। दुकान पर मिले घरेलू गैस सिलंडरों का उपयोग व्यावसायिक रूप से किया जा रहा था। टीम ने सिलंडर जब्त करके दुकान संचालक के खिलाफ द्रवित पेट्रोलियम गैस प्रदाय व वितरण नियम आदेश एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।