आबकारी श्योपुर की कार्रवाई
श्योपुर। लोकसभा चुनाव-2024 में मतदाताओं को लुभाने के लिए अवैध शराब का उपयोग होने की आशंका में आबकारी विभाग कार्रवाई कर रहा है।
रविवार को कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी भगवान सिंह की अगुवाई में रायपुरा में दबिश दी गई। दबिश के दौरान जीतू शिवहरे से 40 पाव देशी मदिरा जब्त की गई।
आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। कार्रवाई के दौरान प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी संजीव कुमार धुर्वे, आबकारी उप निरीक्षक निधि जैन, बृजराज शर्मा, मुख्य आरक्षक कल्याण सिंह जादौन, आरक्षक राजेंद्र शर्मा, कोक सिंह रावत, विकास श्रीवास्तव के अलावा होमगार्ड सैनिक शामिल थे। जब्त की गई अवैध शराब का बाजार मूल्य 2600 रुपए आंका गया है।