पेरिस ओलंपिक 2024: इतिहास का पहला ओलंपिक जिसका उद्घाटन स्टेडियम में नहीं शहर के बीच होगा

यात्रा ओलंपिक की……………. किश्त दर किश्त 17  सप्ताह तक

ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों के 33 वें संस्करण का भव्य शुभारंभ होने में अब केवल 17 हफ्तों का समय शेष है। खेलों का आगाज़ 26 जुलाई को फ्रांस के शहर पेरिस में सीन नदी पर होगा। ओलंपिक के इतिहास में यह पहली बार होगा जब खेलों का औपचारिक उद्घाटन स्टेडियम में न हो कर, मेजबान शहर के बीचो-बीच और खुले में होगा।

यह उद्घाटन जमीन पर नहीं बल्कि पेरिस की जीवनधारा कही जाने वाली सीन नदी में बहते पानी के उपर होगा। खेलों के उद्घाटन पर होने वाली खिलाडिय़ों/ राष्ट्रीय दलों की परेड के लिए प्रत्येक देश का इंतजाम अलग-अलग नावों पर होगा।

उद्घाटन समारोह में 206 देशों के लगभग 10500 से अधिक एथलीट नाव में सवार होकर सीन नदी में पूर्व से पश्चिम ओर चलते हुए खेलों के उन आयोजन स्थलों के बीच से होकर गुजरेंगे जहां शहर में अगले 16 दिन तक वे विभिन्न खेलों/प्रयिोगिताओं में हिस्सा लेंगे।

6 किलोमीटर लंबी इस रिवर परेड का समापन एफिल टावर के सामने नदी के दूसरे छोर पर स्थित मशहूर स्थल ‘थोकेदेगो ‘ पर होगा। शहर की पहचान माने जाने वाले ‘थोकेदेगो’ स्थल पर ओलंपिक प्रोटोकॉल की बाकी रस्में व अंतिम कार्यक्रम होंगे। उद्घाटन समारोह और परेड पूरे शहरवासियों व पर्यटकों के लिए ओपन रहेगी।

टिकट सिर्फ उनको लेना पड़ेगा जो नदी तट पर परेड के दौरान पडऩे वाले आठ से दस पुल व गेटवे पर मौजूद रहकर नजदीक से देखने के इच्छुक होंगे। यह जादुई समारोह अधिकतर लोगों के लिए एकदम मुफ्त रहेगा।

आम जन की आसानी के लिए फ्रांस की राजधानी में 80 चयनित स्थानों पर बड़े टीवी स्क्रीन और मेगा स्पीकर्स लगेंगे। इससे इस रंगारंग कार्यक्रम का जोश पूरे शहर में छा सके। हालांक, खेलों की औपचारिक शुरुआत 26 जुलाई को होगी, लेकिन फुटबॉल व रग्बी के मुकाबले 24 जुलाई और तीरंदांजी व हैंड बॉल की प्रतियोगिताएं 25 जुलाई से शुरु हो जाएंगीं।

 

पेरिस में तीसरी बार ओलंपिक

पेरिस में यह ओलंपिक खेलों का तीसरा आयोजन है, इससे पहले यहां वर्ष 1900 तथा 1924 में ओलंपिक खेलों का आयोजन हो चुका है। तीन बार ओलंपिक की मेजबानी हासिल करने वाला पेरिस अब संसार का दूसरा शहर होगा।

इससे पहले केवल लंदन को यह मौका मिला है। लंदन में वर्ष 1908, 1948 तथा 2012 में ओलंपिक खेल हो चुके हैं। पूरे 100 वर्ष बीतेने के बाद पेरिस में ओलंपिक खेलों की वापसी हो रही है।

इससे पहले वर्ष 1924 में हुए ओलंपिक आयोजन में 17 खेलों के कुल 126 इवेंट्स हुए थे। वर्तमान में खेलों की संख्या 32 हो गई है और इवेंट्स की संख्या 329 हो चुकी है।

बीते आलंपिक से कम होंगे इवेंट्स

आपको यह तथ्य जानना भी दिलचस्प लगेगा कि वर्ष 1960 के बाद वर्ष 2024 के खेलों में यह पहली बार होगा कि खेल और इवेंट की संख्या बीते आयोजन से कम होगी।

वर्ष 2020 में हुए टोक्यो ओलंपिक में 33 इवेंट और 339 इवेंट हुए थे। जबकि वर्ष 2024 में 32 खेल और 329 इवेंट होंगे।

ब्रेकडांसिग के रूप में नया खेल

पेरिस ओलंपिक में ब्रेकिंग (ब्रेकडांसिंग) नाम के खेल को शामिल किया जा रहा है। इस ओलंपिक से यह नया खेल शामिल हो रहा है। जबकि कराते और बेसबॉल/सॉफ्टबॉल को पिछले खेलों के बाद सूची से हटा दिया गया है।

ओलंपिक 2024 के 10 शहर में से 9 फ्रांस के

खेल दुनिया के लिए सबसे बड़ा और सबसे प्रतिष्ठित माने जाने वाले ओलंपिक खेलों के इस महाकुंभ से जुड़ा एक दिचलस्प पहलू यह भी है कि इस बार ओलंपिक के लिए पेरिस के अलावा जिन 10 शहरों का चयन किया गया है, उनमें नौ फ्रांस में ही हैं।

जबकि सर्फिंग के कुछ इवेंट्स पेरिस से 15700 किलोमीटर दूर प्रशांत महासागर में स्थित फ्रेंच पॉलीनीसिया के सबसे बड़े द्वीप ताहिती में होंगे।

पेरिस ओलंपिक का एक अन्य प्रमुख आकर्षण शौकिया एथलीटों के लिए होने वाली  मास मेराथन रहेगी। शौकिया एथलीटों की प्रतियोगिता का आयोजन ओलंपिक खेलों में पहली बार हो रहा है।

मुख्य इवेंट के दिन हो रही पब्लिक मैराथन एक ही समय में एलीट प्रतियोगिता के साथ शुरू नहीं होगी। बल्कि एथलीट उसी रास्ते पर और ओलंपिक रास्ते के समान परिस्थितियों में चलेेंगे/दौड़ेंगे।

लेखक परिचय
डॉ शालीन शर्मा


संप्रति: खेल पत्रकारिता से करियर शुरू करने के बाद शासकीय सेवा में पहुंचे और वर्तमान में लेखन को हॉबी के रूप में अपनाकर द ग्रिप न्यूज के लिए खेलों से जुड़े आलेख लिख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!