ट्रोल आर्मी के निशाने पर आई पूजा, कुछ ही घंटे में हटाई पोस्ट
अंतर राष्ट्रीय टी-20 फॉर्मेट के 58 मैच में 40 विकेट लेने वाली भारतीय वुमन क्रिकेटर वसूली टाइटंस वाले इंस्टाग्राम पोस्ट से विवादों में घिर गई हैं। विवाद तब शुरू हुआ जबकि इस उभरती हुई भारतीय ऑलराउंडर की इंस्टाग्राम स्टोरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह जैसे भााजपा नेताओं को लकर एक मीम सामने आया।
इस पोस्ट में भाजपा नेताओं के फोटो के साथ वसूली टाइटंस लिखा गया था। पोस्ट सामने आने के कुछ ही घंटों में ट्विटर पर पूजा वस्त्राकर ट्रेंड होने लगा। कुछ ही देर में अकेले ट्विटर पर ही मैसेज की बाढ़ सी आ गई। बढऩे के विवाद के बीच पूजा ने इंस्टाग्राम पोस्ट को डिलीट कर दिया। इसके बाद उन्होंने सार्वजनिक मंच पर अपनी ओर से माफी का पोस्ट भी पब्लिश कर दिया। हालांकि, इस बीच कई लोगों ने डिलीट किए हुए पोस्ट को लगातार शेयर करना जारी रखा है।
दरअसल, विवाद तब शुरू हुआ जब पूजा वस्त्राकर के इंस्टाग्राम हैंडल से वसूली टाइटंस के नाम से एक मीम पोस्ट हुआ। इस मीम में भाजपा नेताओं को गेरुए कलर की क्रिकेट यूनिफॉर्म में दिखाया गया था। मीम का फ्रंट फेस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बनाया गया। इसके बाद एक ओर अमित शाह, निर्मला सीतारमण, अनुराग ठाकुर और नितिन गड़करी को दिखाया गया है।
जबकि दूसरी ओर जीडी नड्ढा, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, एस जयशंकर और ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिखाया गया था। यह मीम अंतर राष्ट्रीय खिलाड़ी के सोशल मीडिया एकाउंट पर जैसे ही अपलोड हुआ कुछ ही देर में पूजा वस्त्राकर का नाम ट्रैंड करने लगा था। बाद में इसे डिलीट कर दिया गया।
जारी किया माफी नामा
इंस्टाग्राम स्टोरी डिलीट करने के बाद पूजा वस्त्राकर ने अंग्रेजी में एक माफी नामा जारी किया। इसमें लिखा गया है कि मुझे ऐसा पता चला है कि मेरे इंस्टाग्राम से एक आपत्तिजनक तस्वीर शेयर की गई है। जब यह पोस्ट हुई तब मेरा फोर मेरे पास नहीं था। मैं यही कहना चाहती हूं कि मेरा इस पोस्ट से कोई लेना देना नहीं है। मैं दिल से प्रधानमंत्री का सम्मान करती हूं, भावनाएं आहत करने के लिए माफी मांगती हूं।
जानिए कौन हैं पूजा वस्त्राकर
-पूजा वस्त्राकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम का अब एक जाना माना हिस्सा हैं।
-वस्त्राकर ने वर्ष 2018 में भारत के लिए डेब्यू किया था।
-इस युवा ऑलराउंडर ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बेहतर प्रदर्शन किया है।
-पूजा ने चार टैस्ट मैच खेले हैं और 111 रन बनाने के साथ-साथ 14 विकेट भी अपने खाते में जोड़े हैं।
-30 वन डे मैच में पूजा वस्त्राकर के नाम 554 रन और 23 विकेट चटकाए हैं।
-58 अंतर राष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों में पूजा ने 305 रन बनाए हैं और 40 विकेट झटके हैं।