प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने होली मिलन में किया कार्यकर्ताओं को संबोधित
मुरैना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने हर बूथ पर 370 नए मतदाताओं को पार्टी से जोडऩे का मंत्र दिया है। 370 से हमारा भावनात्मक संबंध है, क्योंकि जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए अपना बलिदान तक दे दिया। यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मुरैना में हुए होली मिलन समारोह के दौरान कही।
जबकि विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाया और अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण कराकर वहां भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा कराई। भाजपा सरकार में देश की सीमाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं। भारत हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है।
भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा मुरैना में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं के अलावा मुरैना जिले के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
इस दौरान प्रमुख नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। आयोजन में संभागीय प्रभारी विजय दुबे, शैलेन्द्र बरुआ, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, लोकसभा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर, लोकसभा प्रभारी जयप्रकाश राजौरिया, लोकसभा संयोजक अनूप सिंह भदौरिया, पूर्व मंत्री मुंशीलाल, गिर्राज डण्डौतिया, रघुराज सिंह कंषाना, विधायक सरला रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती गुर्जर, पूर्व विधायक राकेश मावई, सत्यप्रकाश सखबार, सूबेदार सिंह रजौधा, कमलेश जाटव, बारेलाल जाटव सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।