मतदान प्रतिशत बढ़ाने में योगदान देने वाले शासकीय सेवकों का हुआ सम्मान

विधानसभा चुनाव में बेहतर ढंग से स्वीप गतिविधियां संचालित किया था बेहतर काम

ग्वालियर। विधानसभा चुनाव के समय प्रभावी ढंग से मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एक दर्जन अधिकारी-कर्मचारियों को कलेक्टर ने सम्मानित किया। सोमवार को हुए इस सम्मान समारेाह में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान इन अधिकारियों-कर्मचारियों को नगद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए। इसके साथ ही सभी से अपेक्षा की कि लोकसभा चुनाव में भी बढ़ चढ़कर मतदाता जागरूकता गतिविधियों को अंजाम देंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार एवं अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार और टी एन सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

इसलिए मिला सम्मान

सम्मानित हुए शासकीय सेवकों द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2023 के दौरान बेहतर ढंग से स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) गतिविधियों का संचालन किया गया। इसकी बदौलत मतदान प्रतिशत में 3.45 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि इन अधिकारियों को स्वीप के तहत उन मतदान केन्द्रों में स्वीप के तहत विशेष मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी जहां मतदान प्रतिशत अत्यधिक कम रहा था। इन सबकी मेहनत से मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय इजाफा हुआ।

इनको मिला सम्मान

-विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण में स्वीप गतिविधियां संचालित करने के लिए बीआरसी हरिचरण शाक्य व सीडीपीओ सुनील शर्मा को सम्मानित किया गया।

-विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर के लिए बीआरसी एस बी एस जादौन व सीडीपीओ मनोज कुमार गुप्ता को सम्मानित किया गया।

-विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर पूर्व के लिए एनयूएलएम के सिटी मैनेजर संदीप राजपूत व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मंजू सिंह को सम्मानित किया गया।

-विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर दक्षिण के लिए सीडीपीओ रेखा तिवारी व दीपिका रावत को सम्मानित किया गया।

-विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र भितरवार के लिए बीआरसी घाटीगांव शशिभूषण व सीडीपीओ ज्ञानेन्द्र शर्मा को सम्मानित किया गया।

-विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र डबरा के लिए सीडीपीओ बबीता धाकड़ व एनआरएलएम के मैनेजर नारायण सिंह कुशवाह को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!