कार्य में लापरवाही पर दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला क्वालिटी इंश्योरेंस की हुई बैठक, सुधार के निर्देश

ग्वालियर। कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिला क्वालिटी इंश्योरेंस की बैठक में असफल नसबंदी केसों की समीक्षा की। बैठक में 19 असफल नसबंदी केस उप जिला क्वालिटी इंश्योरेंस की बैठक में विचार के लिए रखे गए। इनमें से एक असफल नसबंदी केस 90 दिन के अन्दर प्राप्त न होने की वजह से उप समिति द्वारा अस्वीकृत कर दिया गया। समिति ने असफल केस की दोबारा जांच कर बैठक में रखने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान दो विभागीय अधिकारियों की लापरवाही सामने आने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि एलटीटी परिवार नियोजन के प्रकरण नियमावली के अनुसार दोबारा बैठक में रखे जाएं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके राजोरिया ने बताया कि परिवार नियोजन ओपरेशन इम्पैनल्ड योजना के अंतर्गत 8 अस्पतालों से आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। जिनमें से 2 को स्वीकृति के लिए मीटिंग में रखा गया था।

इस दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर आर.के. शर्मा, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. हेमशंकर शर्मा ,जिला स्वास्थ्य अधिकारी-3 डॉ. भूषण, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपाली माथुर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आर.के. गुप्ता ,जिला क्षय अधिकारी डॉ. विजय पाठक, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विनोद दोनेरिया सहित जिला क्वालिटी इंश्योरेंस कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!