जो किसान पहले स्लॉट बुक करे, उनकी फसल की खरीद हो पहले

अंतर विभागीय समन्वय बैठक में दिए कलेक्टर ने निर्देश

 

ग्वालियर। जो किसान पहले स्लॉट बुक कराएं उनसे फसल की खरीद भी पहले हो। उपार्जन में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। यह निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने समर्थन मूल्य पर होने वाली खरीद की समीक्षा करते हुए दिए। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना व सरसों उपार्जन के लिए तैयारियों को समय से परख लें।

सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समर्थन मूल्य पर खरीद को लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि जिले में गेहूं उपार्जन के लिए इस वर्ष 14377 किसानों ने पंजीयन कराया है। बीते वर्ष की अपेक्षा इस बार लगभग 1100 किसानों के पंजीयन ज्यादा हुए हैं। इसी तरह सरसों के उपार्जन के लिए 5 639 व चना के लिए 313 किसानों ने पंजीयन कराया है।

पंजीकृत किसानों से फसल उपार्जन के लिए 47 खरीद केन्द्र स्थापित किए हैं। अभी तक सरसों की फसल के लिए 68 किसानों ने स्लॉट बुक कराए हैं। बैठक में विभिन्न अंतर विभागीय प्रकरणों का समाधान भी कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा किया गया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय से अपने बिजली बिल जमा करें। साथ ही विभागीय मसलों को आपसी समन्वय के साथ निपटाएं।

कलेक्ट्रेट में हुई बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार, अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार व टी एन सिंह, जिले के सभी एसडीएम तथा उपार्जन व्यवस्था से जुड़े विभागों सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। डबरा व भितरवार के एसडीएम सहित अन्य क्षेत्रीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!