जेसीआई युवाशक्ति ने कराया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट-2024
ग्वालियर। जेसीआई ग्वालियर युवाशक्ति द्वारा आयोजित ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप-2024 में एकलव्य खेल परिसर के अभिनव शर्मा ने ट्रॉफी जीती है। 31 मार्च से 1 अप्रेल तक आयोजित हुई चैंपियनशिप में विजयी खिलाडिय़ों को 21 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई।
एकलव्य खेल परिसर के बेडमिंटन कोच ने प्रतियोगिता की जानकारी देते बताया की अभिनव शर्मा अंडर 15 एवं 17 बालक वर्ग सिंगल्स में विजेता रहे। प्रतियोगिता में ग्वालियर, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, आगरा, धौलपुर एवं झांसी से खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था।
जेसीआई ग्वालियर युवाशक्ति द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के दौरान जेसीआई इंडिया से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ए. सारावनन मुख्य अतिथि एवं आनंद मिश्रा (मण्डल अध्यक्ष) विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
जेसीआई ग्वालियर युवाशक्ति की अध्यक्ष अनुराधा तोमर ने बताया कि खिलाडिय़ों को ऐसे प्रतियोगिता की गतिविधियों से प्रोत्साहन मिलता है इस प्रतियोगिता मैं शहर के शटलर्स ने अपनी भागीदारी दी।
कार्यक्रम में जेसीआई ग्वालियर युवाशक्ति की सक्रिय सदस्य ऋचा तोमर, निमिशा तोमर, विदुषी पाठक, ऋषभ बत्रा, अंकुर माहेश्वरी, नरेंद्र यादव एवं आयुष खंडेलवाल उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के बाद विजयी खिलाडिय़ों को नगर निगम के उपायुक्त सतपाल सिंह चौहान (खेल अधिकारी) सहायक नोडल खेल अधिकारी विजेता सिंह चौहान ने सभी खिलाडिय़ों को भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए प्रोत्साहित किया।