बेलगढ़ा पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर जब्त की 60 लीटर कच्ची शराब

अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई

डबरा। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रख पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार तथा अवैध शराब की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) निरंजन शर्मा के मार्गदर्शन में थाना बेलगढ़ा पुलिस ने मंगलवार को सिला गांव पुलिया के पास एक व्यक्ति को नीले रंग की दो कैन में अवैध कच्ची शराब लिए हुए पकड़ा। शराब तस्कर किसी वाहन के इंतजार में था और विक्रय के लिए ले जा रहा था।

वथाना प्रभारी बेलगढ़ा अजय सिंह सिकरवार ने थाना बल के साथ कार्रवाई करते हुऐ मुखबिर के बताए स्थान की घेराबंदी कर आरोपी राजेश बाथम पुत्र हरचरण बाथम निवासी ग्राम सिल्हा को 60 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा थाना बेलगढ़ा में पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।

इनका कहना….
पुलिस ने मुखबिर सूचना पर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।


अजय सिकरवार
थाना प्रभारी बेलगढा

written By: Ghanshyam Baba

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!