सिटी पुलिस ने ऑटो कर सहित लोडेड हथियार किया बरामद….
डबरा। लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले के सभी थाना क्षेत्र की पुलिस हाई अलर्ट पर है सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल को मुखबिर से विशेष सूचना मिली कि संधू होटल के पास अवैध हथियार लेकर कोई व्यक्ति किसी गंभीर अपराध को जन्म देने के उद्देश्य से खड़ा हुआ है उक्त सूचना से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात निरंजन शर्मा और एसडीओपी विवेक कुमार शर्मा को अबगत कराते हुए मिले निर्देश पर पुलिस टीम ने आरोपी की घेराबंदी की, लेकिन पुलिस को देखकर आरोपी कर छोड़कर मौके से भाग निकला। पुलिस ने में कार में रखा 315 बोर का कट्टा और पांच जिंदा राउंड बरामद किए हैं।
315 बोर का कट्टा और पांच जिंदा राउंड बरामद….
सिटी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि संधू होटल के पास कोई व्यक्ति गंभीर वारदात को जन्म दे सकता है। तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर एक व्यक्ति मौके से भाग निकला। भागने वाले का नाम दतिया जिले के सिलोरी गांव निवासी प्रशांत रावत पुत्र बृजमोहन रावत उम्र 24 साल बताया गया।
पुलिस ने मौके से मिली अल्टो कार एमपी 07 ई 9771 की तलाशी ली तो उसके अंदर 315 बोर का कट्टा और पांच जिंदा राउंड बरामद किए। पुलिस ने आरोपी पुष्पेंद्र रावत के खिलाफ आम्र्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पकड़ी गई अल्टो कार और अवैध हथियार की कीमत 2 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है।
दूसरी ओर पिछोर पुलिस ने बड़ी अकबई पंचायत से अभिषेक पुत्र कल्ला जाटव उम्र 19 साल को कट्टा और जीवित राउंड सहित दबोचा है। अवैध हथियार और राउंड का मूल्य करीब 5 हजार रुपए आंका गया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आम्र्स एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
इनका कहना….
-मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संधू होटल के पास दबिश दी थी। रात 2 बजे की गई इस कार्रवाई में आरोपी मौके से फरार हो गया। होटल पर मिली अल्टो कार से कट्टा और जीवित राउंड मिले हैं। आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
यशवंत गोयल
सिटी थाना प्रभारी
Written By: Ghanshyam Baba