शहादते मौला अली मनाया गया कबूतर बाबा की दरगाह पर

डबरा। पिछोर नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले वार्ड 15 में स्थित हजरत ख्वाजा अब्दुल्लाह शाह कलंदर कबूतर बाबा दरगाह पर शहादते मौला अली मनाया गया। रमजान मुबारक महीना में हर एक दिन रहमत बरकत वाला है। रमजान शरीफ का 21 वां दिन बहुत बड़ा माना जाता है। इस दिन मौला अली की शहादत हुई थी। यह जानकारी समाज के वरिष्ठ जन ने यह जानकारी दी।

बुजुर्गों ने बताया कि इस दिन मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा कई जगह इबादत व कुरान खानी और लंगर बांटे जाते हैं। मौला अली के खलीफा बू अली शाह कलंदर पानीपत, बू अली शाह के खलीफा ख्वाजा अब्दुल्लाह शाह कलंदर कबूतर बाबा दरगाह पिछोर पर 21 बे रोजे को सुबह फजर की नमाज के बाद गुसल शरीफ कुरान खानी हुई। शाम को रोजा इफ्तार कराया गया। बच्चों को कपड़े भी बांटे गए।

इस मौके पर बाबा अता मोहम्मद सुल्तानी कलंदरिया मदारिया गददी नसीन, अनुविभागीय अधिकारी दिव्यांशु चौधरी, तहसीलदार, रामजानकी संस्था अध्यक्ष राजेश पंडा, अध्यक्ष रहीश शेख, विशेष सलाहकार ताहिर बेग, जामा मस्जिद अध्यक्ष मौसम खान, हाफिज कामिल हुसैन, हाफिज जमील खान, उपाध्यक्ष हुसैन मोहम्मद, इलियास खान, सचिव फिरोज खान, बारिस खान, कोषाध्यक्ष मुदस्सर खान, गफूर खान मुल्लाजी, पार्षद अल्ताफ खान, फखरुद्दीन खान, आमिर खान एवं क्षेत्र के अन्य वरिष्ठ और आमजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!