ईसीआई द्वारा आम चुनाव 2024 में गलत सूचनाओं से बचाव केे लिए किया “Myth vs Reality Register” पोर्टल लांच
ग्वालियर। लोकसभा चुनाव 2024 में गलत सूचनाओं के प्रसार से निपटने और चुनावी प्रक्रिया की अखंडता को बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) द्वारा वन स्टॉप प्लेटफार्म लांच किया है। मिथ वर्सेस रियलिटी के नाम से बने इस पोर्टल को मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने लांच किया।
इस पोर्टल को भारत निर्वाचन आयोग की बेवसाइट (https://mythvsreality.eci.gov.in/ ) पर उपलब्ध कराया गया है। रजिस्टर के तथ्यात्मक मैट्रिक्स को नियमित रूप से अपडेट किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने बताया कि गलत सूचनाओं से चुनावी प्रक्रिया को बचाने के लिए ईसीआई द्वारा किए जा रहे प्रयासों में मिथ वर्सेस रियलिटी एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
इसलिए किया गया है पोर्टल लांच “Myth vs Reality Register”
-धन, बाहुबल और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के साथ-साथ विभिन्न चुनौतियों से निपटने के लिए गलत सूचनाओं का त्वरित कार्रवाई जरूरी है।
-इसके माध्यम से मतदाताओं को पूरी चुनावी प्रक्रिया के दौरान सटीक और सत्यापित जानकारियां ही मिलेंगीं।
-पोर्टल में चुनाव अवधि के दौरान प्रसारित भ्रामक समाचारों, मिथकों और झूठ का प्रतिकार करने के लिए तथ्यात्मक जानकारी उपलब्ध रहेगी।
-पोर्टल को उपयोगकर्ता के अनुकूल प्रारूप में डिजाइन किया गया है, इससे तथ्यों को प्रसारित कराने में मदद मिलेगी।
-मिथ वर्सेस रियलिटी पोर्टल पहले से ही प्रचारित चुनाव संबंधी फर्जी जानकारी, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाले मिथक, महत्वपूर्ण विषयों पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न और सभी हितधारकों के लिए संदर्भ सामग्री प्रदान करेगा।
-किसी भी चैनल के माध्यम से प्राप्त किसी भी संदिग्ध जानकारी को मिथक बनाम वास्तविकता रजिस्टर में दी गई जानकारी से सत्यापित और पुष्ट किया जा सकेगा।
-प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग जानकारी को सत्यापित करने, गलत सूचना के प्रसार को रोकने, मिथकों को दूर करने और लोकसभा निर्वाचन-2024 के दौरान प्रमुख विषयों के बारे में सूचित करने के लिए किया जा सकता है।
-इसके माध्यम से उपयोगकर्ता विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जानकारियां साझा कर सकेंगे।