खडग़े ने कहा: राजस्थान में धारा-370 हटाने की बात, यहां के लोगों का क्या वास्ता, जवाब में शाह बोले: शर्मनाक है कांग्रेस का कश्मीर से वास्ता पूछना,मोदी का वार:तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन में लूंगा कड़े फैसले, तैयारी पूरी

 राजस्थान के अजमेर और जयपुर में हुईं भाजपा-कांग्रेस की सभाएं

लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे भाजपा और कांग्रेस के दिग्गजों का शब्द वार और तीखा होता जा रहा है। दोनों पार्टियों के बड़े दिग्गज एक दूसरे पर तीखे शब्द बाण चला रहे हैं। शनिवार को राजस्थान के अजमेर और जयपुर में हुई सभाओं के दौरान भी आरोप-प्रत्यारोप का यह दौर देखने सुनने को मिला।आइये जानते हैं कांग्रेस के दिग्गज ने क्या कहा और भाजपा की ओर से पलटवार में क्या जवाब मिला!

 

यह कहा था मोदी ने…..


अजमेर में हुई जनसभा और रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, धारा-370 हटाना भारत के गौरव, एकता और अखंडता से जुड़ा है। पीएम ने यह भी कहा कि तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन में भ्रष्टाचार के विरुद्ध कड़े और बड़े निर्णय लेने जा रहा हूं। इसकी तैयारी पूरी कर ली है। बीते दस वर्ष में जो हुआ वह बस ट्रेलर था। अभी बहुत कुछ बाकी है। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच अप्रेल को कांग्रेस ने एक झूठ का पुलंदा जारी किया है, यह घोषणा पत्र ऐसा है जो कांग्रेस की सोच को उजागर करता है। इसके हर पेज पर भारत के टुकड़े करने की बू आ रही है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में वही सोच झलकती है जो आजादी के समय मुस्लिम लीग की थी।

 

जयपुर रैली में यह बोले खडग़े …..


कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने शनिवार को जयपुर में रैली और जनसभा की। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे राजस्थान के प्रचार में भी धारा-370 की बात करते हैं, राजस्थान के लोगों का कश्मीर से क्या वास्ता। कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से आया यह सार्वजनिक बयान तीखे पलटवार का माध्यम बन गया है। उन्होंने कहा है कि मोदी हमेशा लोगों को भ्रमित करते हैं, आपने देश के लिए कुद नहीं किया, फिर भी कहते रहते हैं कि कांग्रेस वाले ने कुछ नहीं किया, 70 वर्ष में कुछ नहीं किया। मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि हम तो 55 साल का हिसाब दे रहे हैं। जयपुर में उसका हिसाब दे रहे हैं। आप दो न हिसाब कि तुमने क्या किया। तुम में बोलने की ताकत नहीं है, बात उठी तो कांग्रेस को गालिया देना और बात करें तो गांधी परिवार को गालियां देना ही उनका काम रह गया है। खडग़े ने सभा के दौरान यह भी कहा कि ये आदमी सब जगह कहता है कि मैंने ये किया, मैंने वो किया। वे आजकर रेलवे लाइन को लेकर चर्चा कर रहे हैं, जबकि रेलवे लाइन तो ब्रिटिश के जमाने से लेकर नेहरू जी के जमाने से है।

 

यह है शाह का पलटवार…..


मोदी की रैली के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के सार्वजनिक बयान के बाद देश के गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स (ट्विटर) पर तीखा जवाब दिया है। शाह ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि कांग्रेस पूछ रही है कि कश्मीर से क्या वास्ता है, यह सुनना काफी शर्मनाक है, मैं कांग्रेस को याद दिलाना चाहूंगा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। प्रत्येक राज्य और उसके नागरिक का जम्मू-कश्मीर पर अधिकार है। कांग्रेस को यह नहीं पता कि कश्मीर में शांति और सुरक्षा के लिए राजस्थान के कई वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। लेकिन यह सिर्फ कांग्रेस नेताओं की गलती नहीं है, बल्कि भारत के विचार को न समझ पाने के लिए इटेलियन कल्चर ही दोषी है। जो बयान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जारी किया है, उससे हर उस देशभक्त नागरिक को ठेस पहुंचती है, जो देश की एकता और अखंडता की परवाह करता है। जनता इसका जवाब कांग्रेस को जरूर देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!