पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के कविता की मुश्किलें बढ़ीं, विशेष अदालत ने 23 अप्रेल तक बढ़ाई हिरासत

-दिल्ली शराब नीति मामले में जमानत याचिका खारिज कर बढ़ाई न्यायिक हिरासत की अवधि

नई दिल्ली। बहुचर्चित दिल्ली शराब नीति (Delhi Liquor Policy Case) मामले में आप के नेता तो जेल जा ही चुके हैं, तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी कलवाकुंतल कविता की मुश्किलें भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। भारत राष्ट्र समिति (बीआरस) की इस नेता की न्यायिक हिरासत को विशेष अदालत ने 23 अप्रेल तक बढ़ा दिया है। ईडी एवं सीबीआई मामलों से संबंधित विशेष अदालत की न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष कविता को पेश किया गया था। दरअसल, कविता की पिछली न्यायिक हिरासत की अवधि पूरी होने पर उन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने उन्हें अंतरिम राहत नहीं दी।

ये लगे हैं कविता पर आरोप


पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी और बीआरएस की नेता के कविता पर ईडी ने साउथ ग्रुप की सदस्य होने के आरोप लगाए हैं। ईडी के आरोप हैं कि के कविता देश की राजधानी में शराब लाइसेंस का बड़ा हिस्सा पाई हैं। आरोप है कि इस बड़े हिस्से के बदले में केन्द्र शासित प्रदेश दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को 100 करोड़ रुपए की रिश्वत दी है। इन्हीं आरोपों को लेकर कलवाकुंतल कविता को हैदराबाद में बंजारा हिल्स स्थित उनके निवास से 15 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।

 

इसलिए नहीं मिली राहत

उल्लेखनीय है कि के कविता को पेश किए जाने पर न्यायालय ने कहा है कि उन्होंने न सिर्फ सबूत नष्ट करने किए हैं, बल्कि अहम गवाहों को भी प्रभावित करने की कोशिश की। विशेष न्यायालय ने यह कहते हुए अंतरिम राहत से इनकार कर दिया कि अगर उन्हें राहत दी गई तो ऐसी संभावना है कि वे दोबारा ऐसा करती रहेंगीं।
विशेष न्यायालय से राहत न मिलने पर के कविता का कहना था कि यह पूरी तरह से बयान पर आधारित एक राजनीतिक प्रकरण है। विपक्षी दलों को निशाना बनाया जा रहा है। इस मामले में सीबीआई पूर्व में मेरा बयान ले चुकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!