-अमायन क्षेत्र के धोरका गांव में हुई घटना, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
भिंड/अमायन। अंचल के धोरका गांव में खेतों से निकले बिजली के तार किसान के लिए मुसीबत बन गए। खेत में फसल रखी थी और बिजली के तार से निकली चिंगारी ने सूखी फसल में आग सुलगा दी। बढ़ते तापमान ने इस चिंगारी को और भड़का दिया और कुछ ही समय में फसल जलकर खाक हो गई। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया। अचानक लगी इस आग से किसान को खासा नुकसान हुआ है। नुकसान का आकलन राजस्व विभाग की टीम करेगी।
जानकारी के अनुसार अमायन स्थित धोरका गांव में दिलीप पुत्र पुलंदर सिंह के दो बीघा खेत में पकी हुई गेहूं की फसल काट कर रखी थी। शुक्रवार को सुबह लगभग 11 बजे खेत के ऊपर से निकली बिजली की लाइन में अचानक चिंगारी उठी। तार से निकली चिंगारी ने सूखी फसल को चपेट में ले लिया। आग भड़की और खेत में रखी गेहूं की फसल जल गई। घटना की जानकारी होने पर आसपास के किसानों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड का वाहन मौके पर पहुंचा। इस दौरान खेत में रखी फसल पूरी तरह से आग की चपेट में आ चुकी थी। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गेंहूं की फसल नष्ट हो चुकी थी। किसान दिलीप सिंह को घटना में कितना नुकसान हुआ है, यह पता नहीं चला है। नुकसान का आकलन राजस्व विभाग की टीम करेगी।