स्लॉट बुक होने पर किसान को उपार्जन केंद्र पर किसी भी प्रकार की असुविधा न हो

-एसडीएम भितरवार ने ली नागरिक खाद्य आपूर्ति विभाग एवं खरीद केंद्र प्रभारियों की बैठक…

 

डबरा/भितरवार। गेहूं के उपार्जन के लिए निर्धारित किए गए उपार्जन केन्द्रों पर अपनी फ सल विक्रय करने के लिए आने वाले किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर एसडीएम देवकीनंदन सिंह ने बैठक ली। शुक्रवार को हुई इस बैठक में एसडीएम सिंह ने नागरिक खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों और भितरवार जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा के अधीन बनाए गए सभी खरीद केंद्र प्रभारियों को यह निर्देश दिए हैं कि स्लॉट बुक करने के बाद किसी भी किसान को समर्थन मूल्य पर बिक्री में कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए।

 

एसडीएम कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक में नागरिक खाद्य आपूर्ति निगम के जिला सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी अवधेश पांडेय और भितरवार कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी दीपाली सिंह के अलावा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा के अधीन बनाए गए प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित सांखनी, मोहनगढ़, बागवई, खेड़ा पलायछा, गड़ाजर, गोहिंदा, भितरवार और विपणन सहकारी संघ मर्यादित भितरवार के खरीद केंद्र प्रभारी मौजूद रहे।

अपना स्लॉट बुक कराएं किसान….

रबी सीजन की मुख्य फ सल गेहूं को समर्थन मूल्य पर नागरिक खाद्य आपूर्ति विभाग के माध्यम से उपरोक्त संस्थानों पर किसानों द्वारा गेहूं की तौल के लिए उपार्जित गेहूं के रकबे का पंजीयन कराया है। पंजीयन कराने वाले सभी किसानों को सूचना जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। किसानों को यह सूचना दी जानी है कि वे अपनी फसल तौल के लिए अपना स्लॉट बुक कराएं। एसडीएम ने अधिकारियों से कहा कि उपार्जन केन्द्रों पर स्लॉट बुक होने के बाद जो किसान अपनी फसल विक्रय करने के लिए पहुंचते हैं उन्हें उपार्जन केंद्र पर किसी भी प्रकार की असुविधा न उठाना पड़े।

प्रति क्विंटल मिलेगा 125 रुपए बोनस …..

एसडीएम ने बताया कि शासन द्वारा जहां गेहूं का मूल्य 2275 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। प्रति क्विंटल 125 रुपए बोनस दिया जा रहा है। इसलिए मैदानी अधिकारी किसानों को शासन द्वारा दिए जा रहे बोनस लाभ की भी जानकारी दें। पूरी पारदर्शिता के साथ बगैर कोई असुविधा के निर्धारित स्थान पर ही खरीद करें। एसडीएम ने खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के जिला सहायक आपूर्ति अधिकारी अवधेश पांडेय को निर्देशित किया कि सभी खरीद केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे और बारदाने की पर्याप्त व्यवस्था की जाए, ताकि किसानों को खरीद केंद्र पर फसल विक्रय के लिए इंतजार न करना पड़े।

यहां शुरू हुई खरीद…..

समीक्षा बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी अवधेश पांडेय ने बताया कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा चीनौर के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति पिपरौआ, घरसोंदी और भेगना पर गेहूं तुलाई का कार्य शुरू हो गया है। भितरवार क्षेत्र नहर का लगा हुआ क्षेत्र है ऐसे में क्षेत्र में फसल कटाई का कार्य विलंब से होता है, जैसे ही किसान स्लॉट बुक करेंगे वैसे ही संबंधित खरीद केंद्रों पर खरीदी का कार्य प्रारंभ शासन द्वारा निर्धारित की गई सुविधाओं के साथ कर दिया जाएगा।

दुकानों की जांच के निर्देश….

समीक्षा बैठक के दौरान एसडीएम देवकीनंदन सिंह ने 89 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों की जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कि यह देखा जाए कि पीओएस मशीन में दर्शित एवं दुकान में भौतिक रूप से उपलब्ध राशन सामग्री के स्टॉक में भिन्नता एवं उपभोक्ताओं को प्रतिमा वितरित की जाने वाली राशन सामग्री की पुष्टि है या नहीं। स्टॉक में अंतर पाए जाने पर प्रकरण बनाकर कार्यालय में प्रस्तुत करें ताकि समय पर उचित कार्रवाई हो सके। एसडीएम ने जांच के लिए चार सदस्यीय दल गठित किया है। इस दल में भितरवार कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी दीपाली सिंह, सहकारिता विस्तार अधिकारी, संबंधित शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक आदि शामिल हैं। 89 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों की जांच कर 15 दिवस के अंदर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *