-अहिंसा नशा मुक्ति केंद्र में मनाई अम्बेडकर जयंती
भिंड। जिले के खुमान पुरा में संचालित अहिंसा नशा मुक्ति केंद्र में संस्था स्टाफ तथा सभी पेसेंटों ने संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाब साहेब के चित्र पर पुष्पहार पहनाकर एवं तिलक करके किया गया।
इस अवसर पर संस्था के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर मनोज कुमार ने नशा मुक्ति केन्द्र में मौजूद सभी मरीजों को समझाते हुए कहा कि नशे की लत स्वयं को और परिवार को बर्वाद कर देती है। समाज में इज्जत नहीं रहती और एक-एक पाई के लिए मोहताज होना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि इस केन्द्र पर नशा छोडऩे के लिए सभी वर्ग के लोग यहां आते हैं, जिनमें एससी एसटी वर्ग के लोग भी आते हैं। आज जो आजादी खुलकर बोलने का अधिकार, पढऩे का अधिकार हमने पाया है, वह बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के अथक प्रयास और संविधान से मिला है।
उन्होंने कहा कि तुम लोग नशा करके अपना जीवन बर्बाद करके खुद एवं परिवार का सर्वनाश ही नहीं कर रहे हो बल्कि बाबा साहेब का अपमान और संविधान का अपमान कर रहे हो। लोगों को पढ़ाई और मेहनत करके बाबा साहेब के सपनों को पूरा करना है ना की नशा करके बर्बाद होना है।
सभी मरीजों ने नशा न करने की शपथ ली। कार्यक्रम में संस्था सचिव दीपेश श्रीवास्तव ने भी सभी पेशेंट को समझाया तथा नशा ना करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में संस्था के पेयर एजुकेटर मुकेश साहू, योगा थेरेपिस्ट विकास शर्मा, वार्ड बॉय निशांत श्रीवास्तव, कम्पाउण्डर वेद प्रकाश परमार के साथ सभी पेशेंट उपस्थित रहे।