भिंड। लोकसभा निर्वाचन को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर जिले में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।
जिले में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत् रंगोली बनाकर, मेहंदी प्रतियोगिता, जागरूकता रैली के माध्यम से मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है। साथ ही महिला मतदाताओं से 7 मई को मतदान करने की अपील की गई।
महिला मतदाताओं को मताधिकार, मतदान की अहमियत समझाने और लोकतंत्र में अपने मत के महत्व को समझाने के लिए रंगोली बनाकर, मेहंदी प्रतियोगिता, दीवार लेखन, जागरूकता रैली के माध्यम से बताया गया। विधानसभा लहार के असवार, ग्राम काथा, नगरीय क्षेत्र में रंगोली, मतदाता जागरूकता शपथ, जागरूकता रैली के माध्यम से मतदान करने एवं मतदाता जागरूकता का संदेश, विधानसभा क्षेत्र मेहगांव के ग्राम कल्याणपुरा में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और मतदान के महत्व को समझाया गया।