बेहतर रेडर अटैक और डिफेंस से दोबारा चैंपियन बनी जबलपुर

– कबड्डी में महिला खिलाडियों ने दिखाया दमखम

 

भिण्ड। जबलपुर टीम की महिला खिलाडिय़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आयोजित हो रही तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच अपने नाम किया। फाइनल राउंड में जबलपुर टीम की महिला रीडर ने जबरदस्त अटैक करते हुए न्यू एसबीएन टिमरनी टीम की महिला खिलाडिय़ों को जमकर छकाया, इसके बाद टीम ने फाइनली ट्रॉफी अपने नाम की। कबड्डी प्रतियोगिता के समापन पर आयोजन समिति द्वारा विजेता रही जबलपुर टीम को ट्रॉफी प्रदान की।

भिण्ड मेले में आयोजित हो रही खेल प्रतियोगिताओं के तहत तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बीते दो रोज हुए मुकाबले के बाद रविवार को फाइनल मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता के पहले राउंड में महिला खिलाडिय़ों के बीच फाइनल मैच आयोजित किया गया जिसमें न्यू एसबीएन टिमरनी टीम के साथ पिछले वर्ष की विजेता रही जबलपुर कॉर्परेशन टीम के बीच कड़ा मुकाबला खेला गया।

 

मैच के दौरान जबलपुर टीम की महिला खिलाड़ी शुरुआत से ही विरोधी टीम पर भारी पड़ती दिखाई दी। जबलपुर टीम की महिला रेडर द्वारा न्यू एसबीएन टीम के खिलाडिय़ों को रेड करते हुए जमकर छकाते हुए शिकस्त दी, तो वहीं स्टापर खिलाडिय़ों ने रेड करने आई विरोधी टीम को फुर्ती दिखाते हुए दबोच लिया। आयुष हो रहा है कबड्डी मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी दर्शन मौजूद रहे जहां उन्होंने कबड्डी टीमों का हौसला बढ़ाते हुए प्रतियोगिता का आनंद लिया। रविवार को आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान पुरुष वर्ग का फाइनल मैच भी खेला गया जिसमें देर रात आरसीसी भोपाल और सतना कारपोरेशन के बीच फाइनल मुकाबला हुआ।

ट्रॉफी के साथ जीता नगद पुरस्कार:- रविवार को आयोजित हुए मैच में जबलपुर कारपोरेशन महिला टीम की खिलाडिय़ों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता टीम को प्रतियोगिता की आयोजन समिति द्वारा ट्रॉफी के साथ-साथ 21 हजार का नगद पुरस्कार भी दिया गया। इस अवसर पर जबलपुर कारपोरेशन कोच शानू यादव, टिमरनी टीम कोच अंकित जोशी के अलावा मेला अयोजन समिति एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!