-गोरमी थाने में मामला दर्ज
भिंड। गोरमी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बुधारा पुल के पास से पुलिस ने चैकिंग के दौरान वहां से अल्टो कार में अवैध शराब ले जा रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कार में रखी हुई शराब भी बरामद कर ली है। तथा आरोपी युवक पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इस समय पुलिस के द्वारा जिले भर में कई जगहों पर नाका लगाकार चैकिंग की जा रही है। जिसका असर ये हो रहा है कि अवैध कारोबार में जुड़े हुए आरोपियों की गिरफ्तारी हो रही है। और अवैध शराब तथा अवैध हथियारों की बरामदी भी हो रही है।
इसी क्रम में शनिवार शाम के समय जब गोरमी थाना पुलिस के द्वारा बुधारा पुल नाका पर चैकिंग की जा रही थी। तभी वहां से सोनवीर सिंह उर्फ सोनू पुत्र रणवीर सिंह निवासी छीमका अल्टो कार एमपी 07 सीए 1861 में सवार होकर जा रहा था।
जब पुलिस के द्वारा कार की चैकिंग की गई तो उसमें देशी प्लेन मदिरा 99 लीटर रखी हुई पाई गई। उक्त शराब की कीमत पुलिस के द्वारा 45 हजार 500 रूपये आंकी गई है। शराब और कार को पुलिस के द्वारा जब्त कर लिया गया है। आरोपी सोनवीर सिंह पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है।