– समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न
भिण्ड। सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने आगामी समय में गर्मी के सीजन में पेयजल आपूर्ती के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने ग्रमाीण क्षेत्रों में जहां जल समस्या उत्पन्न होने की संभावना है वहां समय रहते उचित इंतजाम किए जाने की बात कही। बैठक के दौरान एडीएम लक्ष्मीकांत पाण्डेय, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश नगरीय निकाय एवं पीएचई विभाग को दिए। उन्होंने सभी विकासखण्डों में कितने हैंडपंप खराब स्थिति में हैं, पेयजल संबंधी समस्या की शिकायत के लिए पीएचई विभाग के जारी टोल फ्री नंबर पर अबतक प्राप्त शिकायतों के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंने समस्त एसडीएम एवं सीईओ जनपद से पेयजल संबंधी समस्याओं की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पीएचई विभाग अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि किसी भी शासकीय बोरवेल में केवल नल जल योजना में पानी सप्लाई के लिए ही विद्युत मोटर हो सुनिश्चित करें। इसके साथ ही कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने सरसों के उपार्जन, खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरुद्ध कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।