-प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने किया पत्रकारों से संवाद
ग्वालियर। लोकसभा चुनाव के लिए जारी किया गया भाजपा का संकल्प पत्र सिर्फ चुनावी घोषणा-पत्र नहीं है, यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी है। भाजपा जो कहती है, उसे पूरा भी करती है। भाजपा के संकल्प-पत्र में विकास, राष्ट्रवाद की झलक है, वहीं कांग्रेस के घोषणा-पत्र में शरीयत कानून का इरादा स्पष्ट झलक रहा है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री व न्यू जॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पार्टी के संकल्प-पत्र को लेकर ग्वालियर के होटल तानसेन में पत्रकारों संवाद के दौरान कही। इस अवसर पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, संभागीय प्रभारी विजय दुबे, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, महानगर जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, ग्रामीण जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा, संभागीय मीडिया प्रभारी राजलखन सिंह, जिला महामंत्री विनय जैन, जिला मीडिया प्रभारी नवीन चौधरी उपस्थित रहे।
लाल चौक से चांद तक तिरंगा
डॉ. मिश्रा ने कहा कि 2014 से पहले देश में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब कश्मीर के लाल चौक में भारत का झंडा नहीं फहराने दिया जाता था। नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद लाल चौक में हजारों लोग एकत्रित होकर स्वतंत्रता दिवस से लेकर गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में तिरंगा झंडा फहरा रहे हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कश्मीर के लाल चौक से लेकर भारत ने चांद तक में झंडा फहराया है। भारत ने चांद में झंडा फहराने के साथ अंतरिक्ष के क्षेत्र में भी लंबी छलांग लगाई है।
संकल्प-पत्र 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का रोडमैप
पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में विकास तो हुआ नहीं, आए दिन नए घोटाले उजागर होते थे, लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में कोई भी घोटाला नहीं हुआ। मोदी जी ने जल, थल और नभ में भारतीय सेनाओं को मजबूत करने के साथ रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया गया है। हर लोकसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की परिकल्पना भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अनुसार देश में सिर्फ चार जातियां हैं। हमारे युवा, देश की नारी शक्ति, देश का अन्नदाता और देश के गरीब। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए जो संकल्प पत्र जारी किया है, उसमें इन चारों जातियों यानी समाज के हर वर्ग के जीवन में बदलाव लाने तथा उसे बेहतर बनाने के प्रावधान हैं। इस संकल्प पत्र में वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने तथा विश्व के नेतृत्वकर्ता के रूप में भारत को स्थापित करने का रोडमैप है।
प्रदेश के लोगों के जीवन को बेहतर बनाएगा संकल्प पत्र-2024
उन्होंने कहा कि पार्टी के संकल्प पत्र के 10 प्रमुख प्रावधान ऐसे हैं, जो प्रदेश के लोगों के जीवन को भी प्रभावित करेंगे। इसमें देश के विकास का जो ताना-बाना बुना गया है, उसमें मध्यप्रदेश की भी बड़ी भूमिका रहने वाली है। प्रदेश में बुजुर्ग नागरिकों की संख्या काफी है और संकल्प पत्र में 70 साल से ऊपर के प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराने का प्रावधान है। कोरोना संकट के समय से गरीबों को मुफ्त राशन की जो योजना शुरू की गई थी, उसे आगे भी जारी रखा जाएगा। पार्टी के संकल्प पत्र में 3 करोड़ प्रधानमंत्री आवास देने का लक्ष्य रखा गया है।
मुद्रा लोन में 20 लाख रुपये तक की लिमिट तय की गई है। सीएए और वन नेशन, वन इलेक्शन जैसे कानूनों को लागू करने की बात कही गई है, जिनका लाभ पूरे देश को मिलेगा। संकल्प पत्र में सूर्यघर योजना की बात कही है, जिसमें लोगों को सोलर पैनल के माध्यम से मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। किसानों की बेहतरी के लिए संकल्प पत्र में न्यूनतम समर्थन मूल्य और किसान सम्मान निधि योजना को जारी रखने की बात कही गई है। इसके साथ ही रेल सुविधाओं के विकास के लिए बुलेट ट्रेन और वंदे भारत के विस्तार की बात भी कही गई है।