– करणी सेना ने भाजपा को तत्काल एक्शन न लेने पर दिया अल्टीमेटम
भिण्ड। गुजरात में भाजपा प्रत्याशी पुरुषोत्तम रुपाला द्वारा क्षत्रियों को लेकर दिए गए बयान पर करणी सेना द्वारा विरोध जताया गया है। इसको लेकर मंगलवार को राजपूत करणी सेना के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष ने भाजपा को रुपाला का टिकट काटने एवं करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना को गिरफ्तार किए जाने का विरोध जताया है।
करणी सेना ने विरोध जताते हुए मंगलवार को कहा कि भाजपा प्रत्याशी पुरुषोत्तम रुपाला द्वारा जिस प्रकार से क्षत्रिय समाज का अपमान किया है वह बेहद ही निंदनीय है। देश की रक्षा से लेकर सरहद पर जान गवाने वाली इस कौम का इस प्रकार से अपमान कतई सहन नही किया जाएगा। इसलिए बीजेपी जल्द से जल्द इस मामले में रुपाला का टिकट काटते हुए इसके लिए मांफी मांगे।
कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि रुपाला का विरोध करने पर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना को गिरफ्तार करते हुए गुजरात पुलिस द्वारा जिस प्रकार से उनकी पगड़ी उछाली गई यह बर्दास्त नही किया जाएगा। इस मामले में अगले पांच दिनों यदि काई कार्रवाई नही की जाती है तो करणी सेना गांव गांव जाकर भाजपा प्रत्याशियों का विरोध करते हुए बहिष्कार की मांग करेगी। विरोध प्रकट करने वालों में गोविंद सिंह, आकाश सिंह अंशु, राहुल भदौरिया, हरि भदौरिया, दीपू राजावत, उपेन्द्र सिंह, सत्यम भदौरिया सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।