रौन। नगर परिषद रौन के अंतर्गत आने वाले तीन वार्डों में पिछले चार दिनों से पेयजल आपूर्ती पूरी तरह से ठप्प बनी हुई है। ऐसे में गर्मी के सीजन में स्थानीय नागरिकों को निजी तौर पर पानी की जुगाड़ करनी पड़ रही है। इस समस्या को लेकर परेशान वार्डवासियों द्वारा परिषद के सीएमओ को ज्ञापन देकर समस्या निराकरण कर मांग की है।
रौन नप के अंतर्गत आने वाले वार्ड 1, 2 व 3 में बीते चार दिनों से पानी की आपूर्ती पूरी तरह से ठप्प पड़ी हुई है। गर्मी की शुरुआत के साथ ही पानी की किल्लत होने से स्थानीय वार्डवासी परेशान हो रहे हैं। परिषद द्वारा पानी सप्लाई न किए जाने से नागरिक परेशान होकर हैण्डपंप से पानी भरने को मजबूर हैं। पानी की पर्याप्त आपूर्ती न होने से लोगों के जरुरी काम अटक रहे हैं, जिसके कारण उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर उक्त वार्ड के नागरिकों द्वारा बीते रोज नगर परिषद सीएमओ ज्ञापन देकर निराकरण की मांग की गई है।