– महिला एवं बाल विकास विभाग की पहल
भिण्ड। लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर जिले में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसके तहत महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीण व शहरी अंचल में रंगोली बनाकर एवं दीप जलाते हुए आम लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत् रंगोली बनाकर, मेहंदी प्रतियोगिता, जागरूकता रैली के माध्यम से मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है।
जिसमें महिला मतदाताओं से 7 मई को मतदान करने की अपील की गई। महिला बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा मतदाताओं को मताधिकार, मतदान की अहमियत समझाने और लोकतंत्र में अपने मत के महत्व को समझाने के लिए गौरी सरोवर पर रंगोली बनाकर एवं दीप जलाकर मतदान के महत्व को समझाया गया। इसके साथ ही आगामी 7 मई मतदान दिवस मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।