पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किया अपराध दर्ज
डबरा। बिलौआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक पूनम कटारे ने गुप्तचर की सूचना पर एक ऐसे शराब माफिया को पकड़ा है जिस माफिया ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए अवैध शराब की पेटिया भूसे के कूप में छुपा दी थी। पुलिस ने अबैध शराब जप्त करके आरोपी को हिरासत में ले लिया और आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जौरासी मंदिर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक पूनम कटारे को मुखबिर से सूचना मिली राजपूत ढाबा के पीछे गेहूं के कटे हुए खेत में भूसे के कूप में भारी मात्रा में अवैध शराब रखी हुई है। मुखबिर की पिन पॉइंट सूचना पर उप निरीक्षक पूनम कटारे ने पुलिस टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई की, जब पुलिस टीम ने भूसे के कूप को ख्ंागाला जिसके अंदर 9 पेटी देसी प्लेन मदिरा शराब, तीन पेटी मसाला शराब कीमत 42750 मौके से जप्त की गई है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी अजय पुत्र महेंद्र किरार 34 साल निवासी जौरासी इस अबैध कारोबार को करता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इनका कहना…..
पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है उसके कब्जे से 42750 की अबैध शराब जप्त की है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पूनम कटारे चौकी प्रभारी जौरासी (बिलौआ)