भिण्ड: अवैध पटाखा के पैकिटों एवं फटाखा बनाने का सामान सहित आरोपी गिरफ्तार

-70,000 रूपये का सामान जब्त, आरोपी पर मामला दर्ज

भिण्ड। लहार थाना पुलिस के द्वारा वार्ड 7 में बड़े स्तर पर अवैध पटाखा की बिक्री होने की सूचना पर छापामार कार्रवाई की गई है। सूचना मिलने पर पुलिस के द्वारा छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा पटाखा और पटाखा पैकिंग का सामान भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है।

बुधवार शाम के समय लहार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अन्नपूर्णा बीज गोदाम के पास वार्ड 7 लहार में फिरोज खान पुत्र नत्थू खान अपने घर में अवैध फटाखा बनाने व बेचने का काम कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर तत्परता के साथ थाना प्रभारी लहार निरीक्षक रविन्द्र शर्मा द्वारा एक टीम का गठन कर सूचना की तस्दीक हेतु भेजा गया। टीम के व्दारा मुखबिर के बताये हुए स्थान अन्नपूर्णा बीज गोदाम के पास पहुंचकर फिरोज खान पुत्र नत्थू खान के घर को उसकी उपस्थिति में चैक किया तो फिरोज खान के घर पर अवैध फटाखा के पैकिट व फटाखा बनाने का सामान पाया गया। फिरोज खान से फटाखा निर्माण व बेचने के संबंध में लायसेंस मांगा गया तो उसने अपने पास कोई लायसेंस नही होना बताया। जिसके बाद आरोपी फिरोज खान पर आयुध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के कब्जे से अवैध फटाखा के पैकिट व फटाखा बनाने का सामान कुल कीमत 70,000 रूपये जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

खेत में पानी देने के पैसे मांगे तो आरोपी ने पत्नी सहित 2 भाईयों की कर दी मारपीट

लहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम धौर में जब एक युवक के द्वारा ट्यूववैल से पानी देने के पैसों की मांग की गई तो आरोपी युवक के द्वारा दो युवकों और एक महिला के साथ मारपीट कर दी गई है। घटना के बाद फरियादी के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक पर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी हाकिम सिंह पुत्र रामेश्वर बघेल निवासी ग्राम धौर ने पुलिस को बताया कि बुधवार शाम 5 बजे जब वह अपने घर ेक बाहर खड़ा था। तभी वहां से उसी गांव का रहने वाला माखन सिंह बघेल निकला। माखन सिंह ने हाकिम के ट्यूववैल से खेत में पानी देने के लिए लिया था। जब हाकिम सिंह ने माखन सिंह से पानी के पैसों की मांग की तो माखन सिंह ने तैश में आकर गालियां देते हुए उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। जब बीच बचाव कराने के लिए हाकिम की पत्नी और उसका भाई आया तो माखन सिंह ने कुल्हाड़ी के बेट से उनके साथ भी मारपीट कर दी जिससे वे घायल हो गए हैं। घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी माखन सिंह पर मामला दर्ज कर लिया है।

 

पुरानी रंजिश पर युवक के साथ की मारपीट 2 पर मामला दर्ज

मिहोना थाना क्षेत्र के ग्राम दबरेहा में पुरानी रंजिश पर 2 युवकों ने मिलकर एक अन्य युवक के साथ मारपीट कर दी है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार फरियादी मंगल कुशवाह पुत्र मातादीन कुशवाह निवासी ग्राम दबरेहा ने पुलिस को बताया कि बुधवार दोपहर ढ़ाई बजे जब वह अपने घर के बाहर था। तभी वहां से लोकेन्द्र कुशवाह और हृदेश कुशवाह निवासीगण सिकरी जागीर निकल रहे थे। दोनों आरोपी मंगल को देखते ही रूक गए क्योंकि उनकी पहले से रंजिश चली आ रही है। इसके बाद दोनों आरोपियों के द्वारा मंगल को गालियां दी जाने लगीं। जब मंगल ने कहा कि गाली मत दो तो उक्त दोनो युवकों ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

 

बरहद गांव में अधेड़ के साथ 2 युवकों ने की मारपीट, मामला दर्ज

मेहगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बरहद में भूसा डालने के विवाद पर एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति के साथ गांव के ही दो युवकों ने मारपीट कर दी है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार फरियादी कमलेश पुत्र विजय सिंह कुशवाह 55 वर्ष निवासी बरहद ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात 9 बजे जब वह अपने घर के बाहर था। तभी वहां पर महावीर भदौरिया और बलवीर भदौरिया जो कि उसी के गांव के रहने वाले हैं। वे आए और घर के बाहर भूसा डालने लगे। जब उन दोनों से कहा गया कि भूसा यहां पर मत डालो तो वे नहीं माने और गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। पुलिस ने दोनो पर मामला दर्ज कर लिया है।

 

सट्टा पर्ची के साथ युवक गिरफ्तार

शहर के खिड़किया मोहल्ला में पुलिस ने एक युवक को सट्टा पर्ची के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी युवक पर मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि खिड़किया मोहल्ला में किसी युवक के द्वारा सट्टा पर्ची लिखी जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां पर दबिश दी तो मस्जिद के पास जुनैद पुत्र कायम अली निवासी खिड़किया मोहल्ला पंप के पास खड़ा दिखाई दिया। संदेह होने पर जब पुलिस के द्वारा उक्त युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से सट्टा पर्ची, एक पेंसिल और 11 सौ रूपये नकदी मिले हैं।

 

पुरानी रंजिश पर 3 युवकों ने कर दी मारपीट

गोहद थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी रंजिश पर एक युवक के साथ तीन अन्य युवकों ने मारपीट कर दी है। मारपीट होने के बाद फरियादी युवक के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार फरियादी मोहन पुत्र मोहर गुर्जर निवासी बनीपुरा गोहद ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात साढ़े ग्यारह बजे जब वह पानी की टंकी के पास था। तभी वहां पर जोगेन्द्र, लवकुश और पवन जातिगण गुर्जर निवासीगण वार्ड 5 आए और पुरानी रंजिश के चलते गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। इसके बाद सभी आरोपियों के द्वारा युवक को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।

 

अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फांसी हुई मौत

गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम तोमरन का पुरा में एक युवक ने अज्ञात कारणों से खुद को फांसी लगा ली है जिससे उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार फरियादी अजय भदौरिया पुत्र जितेन्द्र भदौरिया निवासी तोमरन का पुरा ने पुलिस को बताया कि गुरुवार सुबह आठ बजे जगदीश पुत्र हाकिम राजावत 35 वर्ष जब अपने घर पर था। तभी उसने अज्ञात कारणों के चलते खुद को फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया तथा उसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया था। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरु कर दी है।

 

पुरानी रंजिश पर 4 युवकों ने कुल्हाड़ी से युवक पर किया हमला, युवक घायल

गोरमी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अन्नाने का पुरा में पुरानी रंजिश पर चार युवकों ने एक अन्य युवक पर मारपीट करते हुए कुल्हाड़ी से वार कर दिया है। जिसके कारण युवक बुरी तरह घायल हो गया है। घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने चारो आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी सत्यनारायण गुर्जर पुत्र प्रीतम गुर्जर निवासी शिव चरन का पुरा आरोली ने पुलिस को बताया कि बुधवार शाम साढ़े छ: बजे जब वह अन्नाने का पुरा में पंच भवन के पास से गुजर रहा था। तभी वहां पर यशपाल गुर्जर, अनिल गुर्जर, मोहन गुर्जर और रामबीर गुर्जर निवासीगण अन्नाने का पुरा ने उसे रोक लिया और पुरानी रंजिश पर गालियां देने लगे। जब सत्यनारायण ने कहा कि गाली मत दो तो चारो आरोपियों ने मिलकर उसके साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद युवक के ऊपर कुल्हाड़ी से भी वार कर दिया गया है। कुल्हाड़ी लगने से वह बुरी तरह घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। जबकि घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर चारो आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

अधेड़ के साथ 2 युवकों ने की मारपीट

मेहगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पनउआ में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति के साथ गांव के दो युवकों ने गालियां देते हुए मारपीट कर दी है। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार फरियादी विजय पुत्र रामनाथ खन्ना 55 निवासी पनउआ ने पुलिस को बताया कि मंगलवार दोपहर 2 बजे जब वह अपने घर के बाहर बैठा हुआ था। तभी वहां पर उसी के गांव में रहने वाले प्रेम सिंह पुत्र पदम सिंह और शिवराज सिंह खन्ना आए और गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!