– सांसद प्रत्याशी के समर्थन में रैली के दौरान दिखी अव्यवस्था, सुरक्षाकर्मियो ने दिया धक्का
भिण्ड। लोकसभा प्रत्याशी संध्या राय का नामांकन फार्म एवं समर्थन में रोड में शामिल होने आए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा। अपने निर्धारित समय से 50 मिनट देर से शहर में पहुंचे। यहां हैलीपेड से वह कार में सवार होकर लहार रोड स्थित कलेक्ट्रेट परिसर के पास पहुंचे और सीधे रोड शो में शामिल हुए। रथ पर सवार सीएम जनता का अभिवादन कर रहे थे तभी उनके वाहन में तकनीकि खराबी आने से वह रास्ते में बंद हो गया। जिसके बाद सीएम अपने वाहन में सवार होकर तुरंत हैलीपेड की ओर रवाना हो गए। सीएम डॉ यादव प्रचार वाहन में आई इस कमी को लेकर खासे नाराज हुए, जिसको लेकर भाजपा नेताओं के चेहरे पर भी हवाईयां उड़ती दिखी।
गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भिण्ड-दतिया लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी संध्या राय के समर्थन में नामांकन जमा कराने एवं रोड शो में शामिल होने आए थे। सीएम का आगमन उनके निर्धारित समय से 50 मिनट देर से हुआ। दोपहर 3 बजे के लगभग तय समय की जगह सीएम का चौपल 3.50 पर हैलीपेड पर उतरा। यहां भाजपा नेताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया, जिसके बाद वह कार में सवार होकर सीधे लहार रोड कलेक्ट्रेट की ओर रवाना हो गए। यहां पहुंचते ही सीएम ने सबसे पहले कार से उतर कर लहार चौराहा पर लगी आवंतीबाई की प्रतिमा पर पहुंच कर माल्यार्पण किया। इसके बाद वह देर न करते हुए सीधे रोड शो के लिए तैयार किए गए रथ में सवार हो गए।
इस दौरान सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला, सांसद प्रत्याशी संध्या राय, पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, पूर्व सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, पूर्व मंत्री लालसिंह आर्य, विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह भी रथ पर सवार थे। यहां से रोड शो के लिए रथ आगे रवाना हुआ। उक्त वाहन ने जैसे ही माधौगंज हाट से हनुमान बजरिया में प्रवेश किया तभी रथ में तकनीकि खामी आने से वह रास्ते में ही बंद हो गया। सीएम के प्रचार रथ के अचानक खराब होने से उसका चालक सकते में आ गया। रोड शो के दौरान रथ के खराब होने की जानकारी जैसे ही सिक्योरिटी गार्ड को हुई तो उन्होने रथ मेंा धक्का देना शुरु कर दिया। इस बीच रथ में सवार लोकसभा चुनाव प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर ने बिगड़ी व्यवस्था को संभालते हुए सीएम के वाहन को यात्रा में में आगे बुलाया और सीएम डॉ मोहन यादव उसमें सवार होकर जनता का अभिवादन करते हुए हैलीपेड की ओर रवाना हो गए।
सीएम के रोड शो के दौरान रथ में खराबी:
रोड शो के दौरान रथ में सवार भाजपा नेता व प्रत्याशी बेहद उत्साहित दिख रहे थे, लेकिन रथ में खराबी आने के बाद सुरक्षाकर्मी उसे धक्का देकर दोबारा स्टार्ट कराने में असफल हुए तब सीएम डॉ यादव वाहन से नीचे की ओर उतरने लगे, जिसके बाद नेताओं को रथ के खराब होने की जानकारी हुई। इस बीच कोई कुछ समझ पाता तभी सीएम सीधे अपनी कार में सवार हो गए। रोड शो के दौरान रथ में आई खराबी को लेकर सीएम डॉ यादव नाराज हुए। इस अव्यवस्था को लेकर मैनेजमेंट संभाल रही बीजेपी टीम भी रोड शो बीच में ही फ्लाप होने के चलते परेशान होती दिखी। वहीं सीएम की मौजूदगी के दौरान रोड शो के बीच वाहन खराब होने पर जनता ने भी चुटकियां लेते हुए रोड शो को बुरी तरह फ्लाप बताया। हालांकि इस अव्यवस्था का बचाव करते हुए बीजेपी की मैनेजमेंट टीम ने इसे तकनीकि कमी बताते हुए सीएम के रोड शो को पूरी तरह से सफल बताने का दावा किया।
ट्रेफिक डायवर्ट किया फिर भी जाम:
बतादें के सीएम के आगमन और बीजेपी के रोड शो को लेकर पुलिस द्वारा एक दिन पहले ही शहर के ट्रेफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए प्लान तैयार किया गया था। जिसके तहत शहर के विभिन्न मार्ग का ट्रेफिक डायवर्ट करने के साथ भारी वाहनों का आगमन सीएम के शहर में मौजूद रहने के दौरान पूरी तरह से प्रतिबंधित करने की तैयारी की गई थी। लेकिन सीएम के आगमन देर से होने के चलते रास्ते पर जाम लग गया। नेशनल हाईवे पर लश्कर रोड पर जहां वाहन फंसे रहे तो वहीं इटावा रोड, लहार रोड पर भी वाहनों के पहिए थाम दिए गए थे। इस बीच ट्रेफिककर्मी व पुलिस अधिकारी इस अव्यवस्था को संभालने मं असफल होते दिखे।
कैप्सन: प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो के लिए रथ में सवार होकर निकले सीएम। 18 बीएचडी 1
कैप्सन: वाहन खराब होने पर धक्का लगाते सुरक्षाकर्मी व रथ से उतरते प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर। 18 बीएचडी 2 व 3