– मुख्यमंत्री के देर से आने पर जमा किया नामांकन फार्म
भिण्ड। भाजपा से सांसद प्रत्याशी संध्या राय ने गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन फार्म जमा किया। इससे पूर्व सीएम डॉ मोहन यादव उनके नामांकन फार्म जमा होने के दौरान मौजूद रहने वाले थे, लेकिन उनके आगमन में देर होने के चलते प्रत्याशी ने तय समय से पूर्व ही निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पहुंच अपना फार्म जमा कराया।
बतादें कि गुरुवार को सीएम डॉ यादव बीजेपी प्रत्याशी संध्या राय के समर्थन में रोड शो करने के साथ नामांकन फार्म जमा कराने आने वाले थे। लेकिन आगमन में निर्धारित समय से देर होने के चलते संध्या राय नामांकन जमा कराने पहुंची। यहां नामांकन फार्म जमा कराने के लिए निर्धारित समय सीमा के चलते वह अपने समर्थकों के साथ निर्वाचन अधिकारी कक्ष में पहुंची।
इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष केशव सिंह भदौरिया, वीरेंद्र सिंह राणा, अमृतपाल सिंह बघेल, रविसेन जैन मौजूद रहे। नामांकन फार्म के साथ संध्या राय द्वारा जमा कराए गए शपथ पत्र में उन्होने अपने संबंध में पूरी जानकारी स्पष्ट की है।
बीजेपी से सांसद उम्मीदवार संध्या राय करोड़ों रुपए की मालकिन है। जिसमें उनके पास 5 करोड़ 71 लाख की संपत्ति है तो उनके पति सुमन राय के पास 1 करोड़ 95 लाख की संपत्ति है। इसके अलावा उन पर विभिन्न प्रकार के ऋण के रुप में 37 लाख की देनदारी भी है। सांसद के पास एक 32 बोर की रिवाल्वर है जबकि उनके पति के नाम 32 बोर रिवाल्वर के साथ एक 315 बोर रायफल भी है।
आधा किलो सोना तो 5 किलो चांदी:
सांसद संध्या राय संपत्ति के साथ साथ स्वर्ण आभूषणों की भी खासी शौकीन है। उनके पास वर्तामान में 500 ग्राम सोना तो 5 किलो चांदी है। जिसका कुल मूल्य 41 लाख 65 हजार रुपए है। इसी प्रकार पति सुमन राय के पास 100 ग्राम सोना व 5 किलो चांदी है। सांसद के नाम से एक 32 बोर लायसेंसी रिवाल्वर तो उनके पति के नाम एक रिवाल्वर व 315 बोर रायफल भी है। वाहन के मामले में सांसद प्रत्याशी के पति के पास कई वाहन है। जिनमें फोर्ड की ईको स्पोर्टस कार, दो ट्रक, 8 पिकअप वैन, एक आर्टिगा कार है। अचल संपत्ति के रुप में श्रीमती राय के पास अंबाह के बड़ाफर में खेती, रिवेरा टाउन शिप में अपार्टमेंट है।