भिण्ड। रामनवमी के दिन कन्याभोज कराने का विशेष महत्व है। इस दिन पूजा, हवन करने के उपरांत कन्याभोज करने के उपरांत दक्षिणा दी जाती है। मानवता की पाठशाला के द्वारा भी साल में दो बार कन्याभोज कराया जाता है।
इसी क्रम में बुधवार सुबह पाठशाला के सभी सदस्य एकत्रित होकर झुग्गी झोंपड़ी में पहुंचे और कन्याओं को बुलाकर सबसे पहले उनके पैर धोए गए फिर तिलक लगाकर उन्हें सामूहिक भोजन कराया गया है। इसके बाद सभी कन्याओं को उपहार भी भेंट किए गए हैं।
इस अवसर पर दीपक सक्सेना, प्रदीप सक्सेना, सुदीप सक्सेना, बबलू सिन्धी, तिलक सिंह भदौरिया, प्रभात राजावत, दीपक चावला, रोमा शर्मा, सीमा श्रीवास्तव, सपना भदौरिया,आरती अग्रवाल, माधवी चौधरी, कल्पना यादव, रोशनी चोपड़ा, निशा पांडे, प्रियंका राजावत, प्रतिभा राठौर, पूनम शाक्य, रिंकी अरोरा ,रेखा तोमर, हेमू राहुल जैन, रानी जैन, आरती जैन , सोनल जैन, सामली जैन, रक्षा जैन, वैभव चौहान, लवी अग्रवाल, वैष्णवी, विराट उपस्थित रहे।