लहार। लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु विधानसभा क्षेत्र 11- लहार के 296 मतदान केंद्रों के सभी बी एल ओ एवं उस क्षेत्र के सभी 29 सुपरवाइज़र्स का आज एक दिवसीय निर्वाचन प्रशिक्षण मास्टरट्रेनर्स द्वारा शा. कन्या उ. मा. विद्या. लहार में दिया गया।
निर्वाचन में बीएलओ के महत्वपूर्ण दायित्वों एवं कार्यों को बारीकियों को बताया गया प्रशिक्षण का निरीक्षण तहसीलदार लहार उदय सिंह जाटव द्वारा किया गया ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षण प्रभारी शैलेंद्र सिंह कुशवाह , आईएच सैयद, संस्था के प्राचार्य कोमल सिंह परिहार उपस्थित रहे ।