-देर रात हुआ हादसा, निमंत्रण खाकर लौट रहे थे दोनो युवक
भिण्ड। नेशनल हाईवे 719 पर जब देर रात बाइक सवार दो युवक निमंत्रण खाकर लौट रहे थे। तभी लोडिंग वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे दोनों युवकों की मौत हो गई है। घटना के बाद दोनों शव पीएम के लिए जिला अस्पताल में भिजवा दिए गए थे। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक पर मामला दर्ज कर लिया है।
मृतक के पिता रामकरन बघेल निवासी भुजपुरा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार रात के समय उनका बेटा हरेन्द्र बघेल 27 वर्ष अपने दोस्त अंकित करैया पुत्र सुधाकर करैया निवासी भुजपुरा के साथ मेहगांव में शादी समारोह में गया हुआ था। जब ये दोनों युवक निमंत्रण खाकर अपनी बाइक एमपी 30 जेडए 7780 से लौट रहे थे।
तभी रात करीब साढ़े ग्यारह बजे हाईवे पर स्थित पिड़ौरा मोड़ के पास पहुंचते ही पीछे से तेज गति से आ रही लोडिंग वाहन डीएल आईएलएई 8934 ने जोरदार टक्कर टक्कर बाइक में मार दी। जिससे बाइक सवार दोनो युवक सड़क पर गिर गए और लहूलुहान हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मृतकों को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस के द्वारा पीएम होने ेके बाद दोनो शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए हैं। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी वाहन चालक पर मामला दर्ज कर लिया है।