– मिहोना के जैतपुरा गांव में हुई घटना, किसान की मेहनत हुई खाक
भिण्ड/मिहोना। ट्रांसफार्मर से निकले तार में अचानक से फाल्ट होने पर उससे निकली चिंगारी ने किसान की 20 बीघा फसल को जलाकर खाक कर दिया। जैतपुरा गांव में हुई इस आगजनी की घटना के बाद स्थानीय किसानों ने प्रयास कर आग बुझाई, जिसके बाद आधा घण्टा देर से पहुंची फायर बिग्रेड ने भी आग बुझाने की भरपाई की। खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलने से किसान को लाखों का नुकसान हुआ है। जिसके आंकलन की कार्रवाई राजस्व विभाग द्वारा शुरु कर दी गई है।
जैतपुरा गांव निवासी जावेन्द्र सिंह कुशवाह भैयाजू की गांव में 18 बीघा जमीन पर गेहूं की फसल पक कर तैयार खड़ी थी। शुक्रवार सुबह 11 बजे के करीब खेत के पास से लगे बिजली ट्रांसफार्मर से निकले तार में अचानक से फॉल्ट होने पर उसमें से चिंगारी उठने लगी। बिजली तार से निकली चिंगारी से खेत में सूखी खड़ी फसल ने तुरंत आग पकड़ ली। जिसके बाद खेत में भयंकर आगजनी हो गई। इस दौरान जावेन्द्र सिंह के खेत के बगल से लगे राघवेन्द्र सिंह के खेत को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनकी भी 2 बीघा में खड़ी गेंहूं की फसल इस आग की पचेट में आने से जल गई। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय किसानों ने इसकी सूचना फोन पर मिहोना पुलिस को फायर ब्रिगेड को दी।
देर से पहुंची दमकल, किसानों ने बुझाई आग:
बतादें कि जैतपुरा निवासी जावेन्द्र सिंह कुशवाह के खेत में लगी आग कुछ ही देर में पूरी फसल को अपनी चपेट में ले लिया। इस बीच फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद भी जब मौके पर दमकल नही पहुंची तो किसानों ने स्वयं आग बुझाने के प्रयास शुरु कर दिए। ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आगजनी की सूचना के आधा घण्टा बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और लगभग बुझ चुकी आग पर पानी फेंकना शुरु किया।
किसान को लाखों का नुकसान:
आगजनी में गेहूं की फसल जलने से प्रभावित हुए किसान जावेन्द्र सिंह ने बताया कि उनकी 18 बीघा खेत में गेहूं की फसल पक कर तैयार हो चुकी थी। जिसे अगले एक दो रोज में वह कटाने वाले थे। लेकिन इससे पहले ही खेत में आग लग गई। इस घटना में उन्हें लगभग 4 लाख का नुकसान हुआ है। फिलहाल इस मामले में राजस्व विभाग के स्थानीय पटवारी द्वारा मौका मुआयना कर नुकसान का आंकलन शुरु कर दिया गया है।