लहार। थाना क्षेत्र लहार के लपवाह गांव के पास एक कार पलटने की घटना हो गई। इस हादसे में कार सवार दो युवक घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया।
मामले में जानकारी देते हुए लहार पुलिस ने बताया कि लपवाहा के पास स्थित भवानीपुरा गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस दुर्घटना में जिले में पदस्थ फूड इंस्पेक्टर सुनील मुदगल और सेकेट्री कल्लन भारद्वाज सवार थे।
यह दोनों शुक्रवार सुबह चार बजे भिण्ड से लहार के लिए निकले थे। सुबह पांच बजे जब वह लपवाहा भवानीपुरा के करीब से गुजर रहे थे इसी दौरान नींद आने पर कार अनियंत्रित होकर खाई में जाकर पलट गई।
इस दुर्घटना में दोनों सवार घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने हादसे के तुरंत बाद घायलों को वाहन से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।