-सीएम के आगमन पर ट्रेफिक व्यवस्था के लिए लगाए थे बैरीकेड
भिण्ड। मुख्यमंत्री के आगमन पर शहर की ट्रेफिक व्यवस्था के तहत इंदिरा गांधी चौराहा से परेड चौराहा तक लगाए गए बैरिकेड आम जनता के लिए परेशानी बढ़ा रहे हैं। दो दिन गुजरने के बाद भी इन बैरिकेड को डिवायडर के क्रॉसिंग से नही हटाए जाने से रास्ता क्रॉस करने में वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते बाजार में जाम के हालत भी बन रहे हैं।
बतादें कि बीते 18 अप्रेल को सीएम डॉ मोहन यादव के शहर में आगमन पर ट्रेफिक इंतजाम करते हुए इंदिरा गांधी चौक से परेड चौराहा तक के डिवायडर पर क्रॉसिंग क्षेत्र में बैरिकेड लगाए थे। सिंगल रुट बनाने के लिए ट्रेफिक पुलिस द्वारा क्रॉसिंग बंद करने के दो दिन गुजरने के बाद इन बैरीकेड को हटाने की सुध नही ली है। पुलिस की यह लापरवाही आम जनता के लिए परेशानी बनी गई है।
बाजार में परेड चौराहा, अग्रसेन चौराहा, पुरानी गल्ला मण्डी के सामने क्रॉसिंग पर रास्ता रोकने के लिए रखे यह भारी भरकम बैरीकेड राहगीरों के लिए मुसीबत साबित हो रहे हैं। दुपहिया और चार पहिया वाहन चालक यहां रास्ता बंद होने के चलते चक्कर काट कर आने जाने को मजबूर हैं तो पैदल राहगीर भी रास्ता बाधित होने के कारण रोड क्रॉस करने में परेशानी भुगत रहे हैं। सीएम के रोड शो के लिए जितनी तत्परता से ट्रेफिक पुलिस ने यह बैरीकेड लगाए थे उन्हें हटाने में उतनी ही लापरवाही बरती जा रही है।