– घायल को अस्पताल में किया भर्ती, जांच में जुटी पुलिस
भिण्ड। पुलिस और प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई के बावजूद जिले में हर्ष फायरिंग की घटनाओं में कमी नही आ रही है। शनिवार को ऊमरी क्षेत्र के छिंगेसिंह का पुरा में फलदान के दौरान हुई हर्ष फायरिंग से एक 17 वर्षीय किशोरी घायल हो गई। घटना के बाद परिजनों द्वारा घायल को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच गोली चलने की सूचना मिलने पर ऊमरी पुलिस घायल के बयान लेते हुए मामले में जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार यूपी के बसैंया थाना क्षेत्र में सुल्तानपुर निवासी स्वदेश जाटव अपने जीजा बलराम जाटव की बेटी के फलदान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी 17 वर्षीय बेटी विशाखा के साथ जामना रोड पर आए थे। यहां शनिवार को बलराम की बेटी का फलदान ऊमरी क्षेत्र के छिंगेसिंह का पुरा में आयोजित फलदान के दौरान अज्ञात युवकों द्वारा कट्टे से फायरिंग शुरु कर दी गई। इस बीच कट्टे में एक गोली फंस गई, जिसे निकालने के दौरान फायरिंग होने पर गोली जमीन से टकराते हुए पास में कुर्सी पर बैठी विशाखा के घुटने में जा लगी। अचानक गोली लगने से किशोरी के घायल होने की जानकारी होने पर फलदान कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद घायल विशाखा को उसके पिता व अन्य परिजन तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां घायल का इलाज शुरु करने के साथ घटना की सूचना ऊमरी पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल किशोरी के बयान दर्ज किए। इस मामले में पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर जांच शुरु कर दी गई है।
पूर्व में हो चुकी गंभीर घटनाऐं:
उल्लेखनीय है कि हर्ष फायरिंग होने से जिले में पहले भी कई घटनाऐं हो चुकी हैं, जिसके कारण कई लोगों गंभीर रुप से घायल हो चुके हैं। इन घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी मैरिज गार्डन संचालकों से हर्ष फायरिंग रोकने व हथियार का प्रदर्शन करने वालों पर रोक लगाने की हिदायत दी जा चुकी है। इसके बावजूद भी जिले में हर्ष फायरिंग की घटनाऐं रुक नही रही हैं।