– अटेर रोड रेलवे क्रॉसिंग पर रेल पास होने के दौरान हुई घटना, लगा जाम
भिण्ड। शहर में अटेर रोड रेलवे क्रॉसिंग पर शनिवार शाम 6 बजे के करीब वाहन निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। झगड़़े के दौरान एक वाहन की टक्कर से क्रॉसिंग पर रोकने के लिए लगा बैरियल पोल टूट गया, जिसके बाद रास्ते पर जाम लग गया। इस बीच विवाद कर रहे लोगों में जमकर लात-घूंसे चले।
शनिवार शाम रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन के आने पर बैरियल नीचे होने लगा। इसी बीच जल्दबाजी में अपना अपना वाहन निकाल रहे दो लोगों की गाडिय़ां आपस में टकरा गई। जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। एक दूसरे के साथ दोनों ओर से जमकर मारपीट करते हुए लात-घूंसे चले।
इसी दौरान एक वाहन का पिछला हिस्सा क्रॉसिंग के बैरियर पोल से टकरा गया जिससे पोल एक हिस्से से खुल कर लटक गया। इस दौरान रेल के गुजरने के बीच कई लोग उसके पास तक पहुंच गए।
विवाद और रेलवे क्रॉसिंग पर लगा पोल टूटने की सूचना जब तक जीआरपी को हुई तब तक मारपीट करने वाले आरोपी मौके से निकल गए। इस मामले में रेलवे पुलिस ने फिलहाल जांच शुरु कर दी है।