भिण्ड: शहर में चल रहे तीन दर्जन से अधिक मैरिज गार्डन, हादसा रोकने के लिए नही इंतजाम

– नियमों को लेकर कार्रवाई न होने से सामने आ रही अव्यवस्थाऐं

भिण्ड। शहर में संचालित हो रहे मैरिज गार्डन के संचालन में नियमों की अनदेखी के चलते यहां भारी अव्यवस्थाऐं सामने आ रही है। मैरिज गार्डन संचालकों द्वारा सेफ्टी इंतजाम न किए जाने के कारण यहां दुर्घटना होने की संभावना अधिक बनी रहती है। ऐसे में प्रशासन व जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इन अव्वस्थाओं को लेकर जांच न किए जाने की लापरवाही भारी पड़ सकती है।

ज्ञात हो कि बीते रोज ग्वालियर के एक मैरिज गार्डन में सुरक्षा इंतजाम न होने के चलते भीषड़ आगजनी की घटना हो गई। यहां आग भड़कने से लाखों का नुकसान होने के बाद गार्डन संचालक द्वारा तय सुरक्षा मापदण्ड न अपनाए जाने की बात सामने आई थी। इसी प्रकार शहर में संचालित मैरिज गार्डन व मांगलिक भवन सहित धर्मशालाओं में बड़े पैमाने पर सुरक्षा इंतजामों की अनदेखी की जा रही है। बतादें कि शहर में लगभग तीन दर्जन के करीब मैरिज गार्डन, धर्मशाला और मांगलिक भवन संचालित हो रहे हैं। जिनमें आए दिन विभिन्न प्रकार के आयोजन होते हैं। इनके संचालकों द्वारा शासन द्वारा तय मापादण्डों का पालन नही किया जाता है। जिसमें सबसे प्रमुख सुरक्षा इंतजाम हैं। शहर के मैरिज गार्डन में आगजनी की घटना के दौरान उसे रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा संसाधन उपलब्ध नही है। अग्रिशमन यंत्र तो दूर की बात है इनके पास तो मिट्टी या रेत का स्टॉक भी नही है जिसे आग लगने के दौरान बुझाने के लिए प्रयोग कर सके।

नियमित रुप से नही होती जांच:

उल्लेखनीय है कि मैरिज गार्डन संचालन के दौरान नियमों की अनदेखी किए जाने की बात कई बार जिम्मेदार अधिकारियों के सामने आती है। बावजूद इसके उनके द्वारा इस दिशा में कोई जांच अथवा कार्रवाई नही की जाती है। नगर पालिका द्वारा इनका समय समय पर निरीक्षण न करने के कारण गार्डन संचालकों के हौंसले बुलंद है। जो आम जनता के जीवन से खिलवाड़ करते हुए सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग नही करते हैं। ऐसे में कभी गंभीर हादसा होने के बाद प्रशासन को सुरक्षा इंतजामों को लेकर इनकी जांच किए जाने की सुध आऐगी।

कैप्सन: शहर में संचालित मैरिज गार्डन। 20 बीएचडी 11 प 12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!