-सूचना लीक होने से लोडर और पनडुब्बी मशीन छोड़कर भागा रेत माफिया….
डबरा। सिंध नदी से हो रहे रेत के अवैध उत्खनन पर अंकुश के लिए एसडीएम दिव्यांशु चौधरी की अगुवाई में टीम ने रायपुर, बेलगढ़ा और कैथोदा रेत खदानों पर कार्रवाई की। कार्रवाई की सूचना लीक होने से रेत माफिया के गुुर्गे लोडर और पनडुब्बीं छोड़कर भाग गए। प्रशासनिक दल ने मौके पर मिलीं चार पनडुब्बीं नष्ट कर दीं। इसके साथ ही एक लोडर जब्त किया है।
बेलगढ़ा रेत खदान पर दतिया की ओर जाने के लिए नदी के बीच बनाए अस्थाई पुल को भी नष्ट किया गया। कार्रवाई में एसडीएम के अलावा एसडीओपी विवेक शर्मा, तहसीलदार विनीत गोयल, नायब तहसीलदार अनिल नरवरिया, सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल की अगुवाई में टीम पहुंची थी।
गौरतलब है कि अनुभाग के अंतर्गत सिंध नदी के किनारे रेत माफिया लगातार पनडुब्बियों से रेत निकालकर ट्रैक्टर ट्रॉलियों और डंपरों से सप्लाई करने में लगे हुए थे। इसकी शिकायत एसडीएम दिव्यांशु चौधरी से की गई थी।
एसडीएम ने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ रेत खदानों पर छापा मार कार्रवाई की। अचानक हुई इस कार्रवाई से रेत माफिया में खलबची मच गई। हालांकि, सूचना लीक होने के कारण सरकारी टीम के पहुंचने से पहले ही माफिया के गुर्गों ने जगह छोड़ दी थी। टीम को सिर्फ उपकरण नष्ट करके ही संतोष करना पड़ा।