डबरा: चीनोर पुलिस ने गिरफ्तार किया 9 वर्ष से फरार पांच हजार का इनामी अपराधी

-आरोपी पर ग्वालियर-मुरैना के थानों में लूट और डकैती प्रकरण दज…..

 

डबरा। मुखबिर की सूचना पर चीनोर पुलिस ने अमरोल गांव की पुलिया के पास 9 वर्ष से फरार इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी चीनौर राजीव बिरथरे ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी थी कि ग्राम अमरोल की पुलिया के पास संदिग्ध मौजूद है। चिन्हित जगह पर जाकर देखा तो मुखबिर के बताए हुलिया वाला व्यक्ति खड़ा दिखा। पुलिस टीम को देखते ही उसने भागने का प्रयास किया। जवानों ने घेराबंदी करके उसे दबोच लिया। आरोपी ने अपना नाम महेश पुत्र निहाल सिंह गुर्जर निवासी निहाल सिंह का पुरा देहरावली थाना नूराबाद जिला मुरैना बताया।

 

5 हजार रुपए का ईनाम था घोषित……

पकड़े गए संदिग्ध से थाना चीनौर में दर्ज प्रकरण के संबंध मे पूछताछ की गई तो उसने बताया साथियों के साथ मिलकर अपराध किया था। पुलिस टीम ने धारा 399,400,402 ताहि 11/13 एमपीडीवीपीके एक्ट 25 बी, 25/27 आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी घटना के बाद से फरार था। पुलिस अधीक्षक ने इसकी गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था। आरोपी के खिलाफ ग्वालियर व मुरैना के विभिन्न थानों में लूट, डकैती, आम्र्स एक्ट के 20 से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं।

 

5 में से 4 आरोपी पहले ही हो चुके गिरफ्तार….

बता दें कि चीनौर पुलिस ने अमरोल के हार में नहर के पास मौजूद बदमाश पूर्व सरपंच रामनिवास के यहां डकैती डालने की योजना बनाते हुए मिले थे। फोर्स की मदद से तीन बदमाश मौके पर पकड़े गए और दो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए थे। बदमाशो के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा, 2 जिंदा राउंड, एक लुहांगी व एक चोरी का ट्रेक्टर बरामद हुआ था। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के अलावा आरक्षक वागीश, रघुनन्दन, विष्णु जादौन, विनय, आरक्षक चालक सुनील ने सतर्कता से काम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!