-रेडक्रॉस सोसायटी एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हुआ मनमित्र कार्यक्रम
डबरा। सभी के जीवन में एक समय ऐसा आता है जब सभी चीजें आपके मन माफिक नहीं होतीं। हर तरफ से निराशा एवं असफलता मिल रही होती है। विद्यार्थी हैं या कुछ और कार्य में रत हों, कभी न कभी जीवन के उस मोड़ पर खड़ा होता हैं जहां सब कुछ असफल हो रहा होता है। ऐसा भी हो सकता है कि सभी ने रिजैक्ट कर दिया हो, या आपका कोई फैसला निराशावादी साबित हुआ हो। लेकिन अगर लक्ष्य के प्रति सजग हैं, संकल्प दृढ़ है और धैर्य रखकर आगे बढ़ रहे हैं तो असफलता भी सफलता का मार्ग दिखाती है। यह बात भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव दीपक भार्गव ने छात्रों से कही।
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डबरा में “मन मित्र 2024” कार्यक्रमों की श्रृंखला का दूसरे कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव दीपक भार्गव, विकासखंड के बीईओ अतर सिंह अहिरवार, प्राचार्य डॉ दयानंद भार्गव, शासकीय चिकित्सालय की डॉ. निशा भोज एवं बीआरसी विवेक चिकोटिया आदि उपस्थित थे।
आयोजन में बालिकाओं की स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान करने के लिए डॉ. निशा भोज ने संवाद किया। छात्राओं के प्रश्नों का समाधान किया। कार्यक्रम के अंत में सेनेटरी नैपकिन वितरित किए गए।