-सीमा सुरक्षा बल के बाइकर्स भी हुए रैली में शामिल
-मतदाताओं को जागरूक करने शहर में निकली बाइक रैली
ग्वालियर। लोकसभा के लिए सात मई को होने वाले मतदान के लिए हर मतदाता को जागरूक करने शहर में बाइक रैली निकली। कलेक्टर रुचिका चौहान और निगमायुक्त हर्ष सिंह ने बाइक ड्राइव कर रैली की अगुवाई की। रैली में सीमा सुरक्षा बल के बाइकर्स भी शामिल हुए। कलेक्टर की अगुवाई में निकली रैली लश्कर, ग्वालियर और मुरार के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी और वीआईपी सर्किट हाउस मुरार पर समापन हुआ। रैली के दौरान शहर के मतदाताओं को याद दिलाया गया कि 7 मई को अपने-अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर वोट जरूर डालें।
बाइक रैली में शहर के लोगों और कलेक्टर एवं निगमायुक्त के अलावा अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव जैन, एएसपी केएम सियाज, गजेन्द्र वर्धमान, अपर आयुक्त मुनीष सिकरवार सहित जिला प्रशासन, पुलिस एवं अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। समापन के समय वीआईपी सर्किट हाउस में हुए कार्यक्रम के दौरान एसपी धर्मवीर सिंह भी शामिल हुए।
इन मार्गों से निकले बाइकर्स
रविवार को जीवाजी विश्वविद्यालय के मेन गेट से बाइक रैली की शुरुआत हुई। इसके बाद एजी ऑफिस ब्रिज, चेतकपुरी तिराहा, अचलेश्वर रोड, इंदरगंज, ऊंट पुल, दौलतगंज, महाराज बाड़ा, गांधी मार्केट, जनकगंज, हनुमान चौराहा, नई सड़क, राम मंदिर, फालका बाजार, शिंदे की छावनी, फूलबाग रोड, पड़ाव, तानसेन रोड, हजीरा, जेसी मिल, बिरलानगर आरओबी, गोला का मंदिर व सात नंबर चौराहा होते हुए वीआईपी सर्किट हाउस मुरार पहुंची।
सभी ने ली शपथ
रैली के समापन अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने सभी प्रतिभागियों एवं उपस्थित नागरिकों को मतदान करने की शपथ दिलाई। सभी प्रतिभागियों ने शपथ ली कि वे लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।”