– कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने लगाए आरोप
भिण्ड। देश में लोकतंत्र को स्थापित करते हुए जनता वोद देती है, लेकिन बीजेपी चीन जैसे हालात पैदा कर लोकतंत्र को खत्म करने का काम कर रही है। जिसके बाद भारत में व्यक्ति वोट से नही बल्कि भाजपा नेताओं के कहने से चयनित होगा। मंहगाई, भ्रष्टाचार, नोटबंदी, रोजगार जैसे जनता के मुद्दों पर भाजपा चुप बनी हुई है, जबकि कांग्रेस हमेशा देश व नागरिक की सुरक्षा के लिए काम करती है। यह आरोप शनिवार को ऊमरी कस्बे में कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह बरैया के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने लगाए। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, राकेश सिंह चतुर्वेदी मौजूद रहे।
ऊमरी कस्बे में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने के लिए प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी हैलीकॉप्टर से पहुंचे, जहां पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री राकेश सिंह सहित कांग्रेस पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। यहां से सीधे सभा स्थल पर पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष ने अपने संबोधन में भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होने कहा कि भाजपा गरीबी हटाने के लिए बल्कि गरीबों को हटाने का काम कर रही है। वर्तमान में विश्व के 25 देशों की तुलना में भारत में मंहगाई सबसे ज्यादा है। यहां खाने-पीने की चीजें आम आदमी की पहुंच से दूर हो गई है लेकिन पीएम मोदी देश के विकास का ढिंढोरा पीट रहे हैं। नरेन्द्र मोदी लगातार झूठ बोलते हैं जिसमें वह खुद को कभी चायवाला तो कभी हिमालय में साधना करने, कभी आदिवासियों के बीच रहने तो कभी एनसीसी का छात्र बताते हैं, लेकिन इन सभी बातों के पीछे की सच्चाई साबित नही होती है। सभा में श्री पटवारी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र का उल्लेख करते हुए किसानों की 2 लाख तक के केसीसी लोन माफ करने, महिलाओं को 8 हजार 5 सौ प्रतिमाह देने, फसलों के दाम निश्चित करने, श्रमिकों को 4 सौ रुपए मजदूरी देने जैसे वादों का उल्लेख किया।
अग्निवीर योजना करेंगे खत्म:
मंच से श्री पटवारी ने केन्द्र की अग्निवीर योजना को युवाओं का भविष्य खराब करने वाला बताया। उन्होने कहा कि मोदी पिछले 10 साल से पीएम बने हुए हैं और आने वाले समय में 5 साल और भी मांग रहे हैं। इस तरह वह 15 साल सत्ता पर काबिज रहना चाहते हैं लेकिन देश चंबल के युवाओं पसंट सेना में सैनिक के रुप में भर्ती होने के सपने को खत्म करते हुए उन्हें 4 साल की अग्निवीर योजना दी है। लेकिन कांग्रेस सत्ता में आते ही युवाओं के भविष्य को खत्म करने वाली इस योजना को पूरी तरह से बंद कर पूर्व की भांति होने वाली भर्ती प्रक्रिया शुरु करेगी।
बसपा प्रत्याशी पर लगाए आरोप:
आयोजित चुनावी सभा में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेस छोड़ कर बसपा से लोस चुनाव में उतरे देवाशीष जरारिया को भाजपा का एजेंट बता डाला। उन्होने आरोप लगाया कि जरारिया बसपा में जाने से एक दिन पहले मुझसे मिला था, तो मैने उसे फूलसिंह के सांसद बनने के बाद भाण्डेर सीट से विधानसभा चुनाव लडऩे का ऑफर दिया था। लेकिन अगले ही रोज वह बसपा की गोद में बैठ गया। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि देवाशीष ने कांग्रेस को हराने के लिए लोकतंत्र की हत्या करने वाली बीजेपी से हाथ मिला कर सौदा किया है।