मतदाताओं से 7 मई को मतदान करने की अपील
भिण्ड। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार तथा स्वीप नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत जगदीश कुमार गोमे के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए जिले में शत-प्रतिशत मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
इसी क्रम में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत स्वीप गतिविधियों की श्रृंखला में भिण्ड जिले की विधानसभा लहार में मतदाता जागरूकता गतिविधि अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर पीले चावल देकर महिला मतदाताओं को दिनांक 7 मई 2024 मतदान दिवस को मतदान के करने लिए आमंत्रित किया गया और साथ ही मतदान दिवस को होने वाले मतदान के लिए सभी मतदाताओं को जागरूक किया गया। मतदाताओं से मतदान करने की अपील करते हुए आप मतदान अवश्य करें मतदान आपका अधिकार भी है, की समझाइश दी गई। घर-घर पीले चावल देने के साथ ही मतदान करने की शपथ भी दिलवाई गई।