-नुहाड़ और गोअरा में सड़क पर फिसलीं बाइक
भिण्ड। रौन थाना क्षेत्र के ग्राम नुहाड़ और बरासो थाना क्षेत्र के ग्राम गोअरा में बाइक अचानक सड़क पर फिसल गई हैं। जिसमें एक महिला और एक पुरुष घायल हो गया है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर चिकित्सकों के द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सुंदर कुशवाह पुत्र खुशहाली कुशवाह निवासी नुहाड़ थाना रौन ने बताया कि उनके घर में शादी है जिसके चलते गुरुवार रात आठ बजे सब्जी लेने के लिए बाइक पर सवार होकर रौन की तरफ जा रहे थे। तभी अचानक बाइक नुहाड़ गांव के पास रेत के ऊपर से गुजरते समय फिसल गई थी। जिसके कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया और सुंदर कुशवाह जमीन पर गिया गया और घायल हो गया।
परिजनों की मदद से घायल सुंदर सिंह को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं रामवती बघेल पत्नी अमर सिंह बघेल निवासी गोअरा अपने किसी रिश्तेदार के साथ बाइक पर सवार होकर भिण्ड आ रही थीं। तभी रास्ते में गोअरा गांव के पास बाइक फिसल गई और रामवती सड़क पर गिर गई। सड़क पर गिरते ही रामवती बुरी तरह से घायल हो गई हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।