डबरा: पारंपरिक खेलों एवं धार्मिक मान्यताओं को आगे बढ़ा रहे हैं बिलौआ के युवा

डबरा। पारंपरिक एवं ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तहसील के नगर बिलौआ में खेड़ापति सरकार वड़ी माता के मेले के शुभ अवसर पर श्री सिद्धेश्वर युवा समिति बिलौआ के द्वारा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण वह पूजन कर किया गया। प्रतियोगिता में पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, मथुरा, लखनऊ, आगरा, झांसी, ग्वालियर, मुरैना, भिंड के पहलवानों के द्वारा बड़ी संख्या में भाग लिया गया।

पुरस्कार स्वरूप समिति के द्वारा 21 हजार की राशि व मोमेंटो प्रदान किए गए……

कुश्ती प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष वर्ग दोनों की करवाई गई जिसमें पुरुष वर्ग से जीतू पहलवान ग्वालियर एवं जस्सा पहलवान पंजाब की अंतिम कुश्ती करवाई गई जिसमें दोनों बराबर पर रहे। पुरस्कार स्वरूप समिति के द्वारा 21 हजार की राशि व मोमेंटो प्रदान किए गए वहीं महिला वर्ग में अंतरराष्ट्रीय पहलवान रानी राणा को दिल्ली की प्रियंका ने पराजित कर 11000 का पुरस्कार जीता। कुश्ती प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में डबरा मंडी के अध्यक्ष मुकेश बंटी गौतम ने कहा कि खेलों से शरीर का विकास होता है।

कल्लू पहलवान के द्वारा दंगल की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलाई गई….

अध्यक्ष मुकेश बंटी गौतम ने कहा कि बिलौआ के युवाओं के द्वारा पारंपरिक एवं ग्रामीण खेलों को को आगे बढ़ाने में मेहती भूमिका अदा की जा रही है उन्होंने समिति के सभी पदाधिकारियों को समय-समय पर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत के सदस्य नेहा मुकेश परिहार कोच एवं कुश्ती संघ के पदाधिकारी कर्मवीर पहलवान कमलेश, पहलवान एवं रेफरी कुंवर राज गगनदीप संतोष गुर्जर एवं कल्लू पहलवान के द्वारा दंगल की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलाई गई। इस अवसर पर आयोजक गण वार्ड क्रमांक 8 की पार्षद विमला प्रमोद दुबे बल्ली दुबे कालीचरण शर्मा धीरेंद्र शर्मा श्रीधर स्वामी ने सभी का आभार जताया।

ये रहे मौजूद ……

इस अवसर पर पार्षद गोविंद चौरसिया, रविंद्र चौरसिया, अमोल सिंह कुशवाहा, सोनू शर्मा, अभिषेक शर्मा, सौरव दुबे, कल्याण धानुक, जसवंत कुशवाहा, कामता प्रसाद शर्मा, अरविंद यादव, जगदीश बघेल, योगेश शर्मा, पिंकी शर्मा, सुनील शर्मा, अरविंद शर्मा, गणेश यादव, बंटी दुबे, हरिमोहन यादव, विनीत शर्मा, पिंकी जैन, सिरिया चौरसिया योगेश चौरसिया राम प्रसाद प्रजापति, श्रवण व्यास शिरोमण कुशवाहा ,सुशील पांडे, अन्वेष शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, रणवीर बघेल, कोक सिंह बघेल के द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए एवं कार्यक्रम मैं इनके द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *