भिण्ड:बीजेपी को बहुमत न मिलता तो न राम मंदिर बनता न हटती धारा 370

– मौ कस्बे में यूपी के डिप्टी सीएम की बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में सभा
– कांग्रेस पर लगाए देश को पीछे धकेलने के आरोप


भिण्ड। देश में लगातार सत्तासीन रहते हुए कांग्रेस ने कभी राष्ट्र के विकास की बात नही सोची, लेकिन जनता ने जब भाजपा को पूर्ण बहुमत दिया तो उसके बाद वर्षों से आम जन की आस्था रहा भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर भी बना और कश्मीर से धारा 370 को भी हटाया गया। कांग्रेस पर देश में भ्रष्टाचार को पोषक बताते हुए यह आरोप यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मौ में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित आम सभा में लगाए।

लोकसभा प्रत्याशी संध्या राय के समर्थन में जनसभा करने मौ कस्बा पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश में नरेन्द्र मोदी जब से पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बने तब से देश में नए नए विकास के काम हो रहे हैं। आजादी के बाद लंबे समय तक कांग्रेस देश की सत्ता में रही लेकिन उन्होने भ्रष्टाचार का पोषण किया। जिन पर कश्मीर में आतंकी घटनाओं को रोकने की जिम्मेदारी थी वही उन्हें संरक्षण देकर पालते थे। विपक्षी दल कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए सभा में उपमुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार की दादी बता डाला। सभा में उन्होने बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में वोट देने की अपील करते हुए कहा कि देश को विकास के रास्ते पर आगे ले जाने वाली सरकार को बनाने के लिए आपको एक बार फिर बीजेपी का साथ देना होगा। यदि इस बार हम इसमें चूकेंगे तो देश की तरक्की एक बार फिर रुक जाएगी। चुनावी सभा में श्री मौर्य ने बीजेपी को पिछड़ों और दलितों का हित करने वाली पार्टी बताया। उन्होने बताया कि पिछड़ी जातियों की तरक्की की सोच को मूर्तरूप में उतारने का काम भाजपा कर रही है, लेकिन कांग्रेस इन्हें अपने वोट बैंक के रुप में इस्तेमाल करती रही है। सभा के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा लालसिंह आर्य, अवधेश सिंह कुशवाह, राजकुमार कुशवाहा सहित संगठन और मोर्चा पदाधिकारी मौजूद रहे।

एक साथ चुनाव का किया समर्थन:

आयोजित सभा में डिप्टी सीएम श्री मौर्य ने कहा कि देश में एक विधान, एक प्रधान और एक निशान की सोच को लेकर चलने वाली भाजपा राष्ट्र हित में काम कर रही है। पीएम मोदी लगातार राष्ट्र में एक साथ चुनाव कराने का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस इसके विरोध में खड़े होकर जनता को बहका रही है। उन्होने कहा कि अगर देश में एक साथ सभी चुनाव संपन्न हो जाऐंगे तो कांग्रेस और कांग्रेसी इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह जाऐगे। इसी डर के कारण कांग्रेस देश में एक साथ चुनाव कराए जाने के विरोध में है।

यूपी में सभी सीट जीतने का किया दावा:

मंच से सभा को संबोधित करते हुए यूपी के उपमुख्यमंत्री ने बताया कि बीते लोकसभा चुनावों में यूपी की जनता ने भाजपा का साथ देते हुए लगातार बड़ी तादात में लोस सीट जिताई। लेकिन इस बार श्रीराम मंदिर निर्माण के बाद हम यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज कराऐंगे। आप हमारे पड़ोसी है, जहां से इटावा, जालौन, झांसी, बुंदेलखण्ड के लोकसभा क्षेत्र की आपको जानकारी होगी, जहां इस बार भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत रही है। इसलिए आप भी भाजपा को समर्थन देते हुए पीएम मोदी के हाथ मजबूत करें।

कैप्सन: सभा को संबोधित करते डिप्टी सीएम मौर्य व उपस्थित आम जनता। 27 बीएचडी 1 व 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!