7 मई को आपकी जिम्मेदारी को बताएगा, उंगली पर लगा स्याही का निशान: सारिका
सारिका के साथ नृत्य एवं संगीत पर झूम कर भोपाल ने लिया संकल्प, लोग बोले: करेंगे शत प्रतिशत मतदान
भोपाल। आपकी उंगली में ये हिम्मत है कि वो आने वाले पांच सालों के लिये देश की सरकार बना सकती है । इसके लिये अब सभी मतदाताओं को घर से निकलना है और मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान कर अपनी सरकार बनाना है और इसके माध्यम से आपकी उंगली की ताकत दिखाना है। यह बात स्वीप आईकॉन सारिका घारू ने स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत भोपाल के मतदाताओ से वोट क्लब , चिनार पार्क तथा जिला अदालत के सामने आयोजित कार्यक्रम में गीत तथा ग्रुप डांस के माध्यम से समझाई।
सारिका के इस नवाचार में युवाओं, महिलाओं के साथ नव मतदाताओं ने उत्साह से भाग लेते हुये शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। फ्लैश मॉब के रूप में अचानक लोगों के समूह के बीच पहुंच कर रोचक तरीके से मतदान का महत्व बताया गया ।
सारिका ने कहा कि नवमतदाता एवं युवा अपनी ताकत पहचाने और मंगलवार 7 मई को हर हालत में अपने मतदान केंद्र तक समय से पहुंचें और अपना वोट डालें। प्रत्येक मतदाता देश की किस्मत को अपने वोट के माध्यम से लिख सकता है। देश को दिशा दिलाने के लिये वोट देने जरूर जाना है। सभी भोपाल वासी मतदाता वोट देकर आप गर्व से कहिए- It Is My Mark, ये है मेरा निशान।